राजापुर परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग मसजिद में दरार, हंगामा
बोर्रागढ़: बस्ताकोला क्षेत्र की राजापुर परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग से बोकापहाड़ी की मसजिद में दरार पड़ने पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. विरोध में स्थानीय लोगों ने सीआइएससी आउटसोर्सिग के एल-6 पैच में जम कर हंगामा किया. इस दौरान आउटसोर्सिग कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी. कंपनी व बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी […]
बोर्रागढ़: बस्ताकोला क्षेत्र की राजापुर परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग से बोकापहाड़ी की मसजिद में दरार पड़ने पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. विरोध में स्थानीय लोगों ने सीआइएससी आउटसोर्सिग के एल-6 पैच में जम कर हंगामा किया.
इस दौरान आउटसोर्सिग कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी. कंपनी व बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. आरोप लगाया कि आउटसोर्सिग प्रबंधन अधिक कोयला उत्पादन के चक्कर में लोगों की जान-माल से खिलवाड़ कर रहा है. लोग मसजिद की क्षतिपूर्ति, सुरक्षा व हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे.
सूचना पाकर कंपनी के ए चटर्जी, सुजीत मिश्र व झरिया थाना के सअनि भगवान झा दल-बल के साथ राजापुर परियोजना पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. तय हुआ कि रविवार को परियोजना पदाधिकारी एके झा स्वयं मसजिद का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद क्षतिपूर्ति का आकलन किया जायेगा. इधर, राजापुर प्रबंधन का कहना था कि डीजीएमएस के नियम के तहत ही ब्लास्टिंग की जाती है. विरोध करने वालों में मो लुकमान, मो असगर, मो नासिर,मो जब्बार, जैनुल, मुख्तार, रहमत, रीता देवी, मुन्ना यादव आदि थे.