दो करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा
धनबाद: आतंकी संगठन को इंडियन मुजाहिदीन को आर्थिक मदद देने वालों के खिलाफ चौथे दिन शनिवार को भी लखीसराय और मुंगेर की पुलिस ने धनबाद के आधा दर्जन बैंक में खातों की छानबीन की. पुलिस बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, पीएनबी, एसबीआइ, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स व आइसीआइसीआइ बैंक गयी. डेढ़ से दो करोड़ रुपये […]
धनबाद: आतंकी संगठन को इंडियन मुजाहिदीन को आर्थिक मदद देने वालों के खिलाफ चौथे दिन शनिवार को भी लखीसराय और मुंगेर की पुलिस ने धनबाद के आधा दर्जन बैंक में खातों की छानबीन की. पुलिस बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, पीएनबी, एसबीआइ, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स व आइसीआइसीआइ बैंक गयी. डेढ़ से दो करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन का पता चला है.
चार दिनों की जांच के बाद पुलिस टीम शनिवार शाम को बिहार लौट गयी. आधा दर्जन खाते में लखीसराय में न्यायिक हिरासत में भेजे गये किंगपिन गोपाल कुमार गोयल के संबंधियों के नाम है.
गोपाल कुछ महीनों से बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर में रहता था. पुलिस छानबीन में खुलासा हुआ कि धनबाद में लगभग दो दर्जन बैंक खाते गोपाल एंड कंपनी ने असली व जाली नाम से खोल कर करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन किया है. यहां से खाते में पैसा जमा भी किया गया और निकासी भी की गयी. पुलिस का कहना है कि बिहार पुलिस फिर कभी भी जांच के लिए धनबाद आ सकती है.