दो माह में बदलें सड़कों की सूरत : मन्नान

धनबाद: राज्य के पशुपालन, मत्स्य, आपदा प्रबंधन एवं धनबाद के प्रभारी मंत्री मन्नान मल्लिक ने जिले की प्रमुख सड़कों की सूरत दो माह के अंदर बदलने का अल्टीमेटम सभी विभागों को दिया है. 15 जनवरी तक सड़क मरम्मत व नवीकरण कार्य पूरा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. शनिवार को समाहरणालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2013 10:08 AM

धनबाद: राज्य के पशुपालन, मत्स्य, आपदा प्रबंधन एवं धनबाद के प्रभारी मंत्री मन्नान मल्लिक ने जिले की प्रमुख सड़कों की सूरत दो माह के अंदर बदलने का अल्टीमेटम सभी विभागों को दिया है.

15 जनवरी तक सड़क मरम्मत व नवीकरण कार्य पूरा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. शनिवार को समाहरणालय में सड़क, पानी, बिजली व सफाई की समीक्षा बैठक में मंत्री ने शहर की बदहाल सड़कों को ले कर संबंधित विभाग के अभियंताओं को चेताया. बैठक में डीसी प्रशांत कुमार, आइएएस प्रोवेशनर संजीव बेसरा, नगर आयुक्त बाल मुकुंद झा, पथ निर्माण, एनएच के कार्यपालक अभियंता सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डीसी ने बताया कि एनएच के अधीक्षण- अभियंता को तत्काल राहत के लिए एनएच 32 की बदहाल हिस्से की मरम्मत कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. पौने दो करोड़ की लागत से यह कार्य होना है. इसके बाद सड़क नवीकरण का कार्य होगा. मरम्मत कार्य जल्द शुरू कराने के लिए एनएच पर दबाव बनाया जा रहा है. मंत्री ने हावड़ा मोटर-पार्क मार्केट वाया बरमसिया तथा मटकुरिया-धनसार रोड के लिए पथ निर्माण विभाग को 15 जनवरी तक का समय दिया. इसी तरह श्रमिक चौक से बरवाअड्डा तक सड़क मरम्मत दिसंबर तक पूर्ण करने के लिए कहा.

Next Article

Exit mobile version