धीरेंद्र हत्याकांड में रिंकू के खिलाफ चाजर्शीट
धनबाद: रेलवे ठेकेदार धीरेंद्र प्रताप सिंह हत्याकांड में धनबाद थाना के अनुसंधानकर्ता घनश्याम प्रसाद साहु ने शनिवार को कोर्ट में टिकियापाड़ा निवासी आमिर उर्फ रिंकू के खिलाफ चाजर्शीट सौंप दिया है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते […]
धनबाद: रेलवे ठेकेदार धीरेंद्र प्रताप सिंह हत्याकांड में धनबाद थाना के अनुसंधानकर्ता घनश्याम प्रसाद साहु ने शनिवार को कोर्ट में टिकियापाड़ा निवासी आमिर उर्फ रिंकू के खिलाफ चाजर्शीट सौंप दिया है.
इससे पहले सरायढेला के हिमांशु कुमार, गांधी नगर के छोटू पांडेय, जय प्रकाश नगर के संजीव सिंह उर्फ चैनी सिंह के खिलाफ चाजर्शीट सौंप दिया गया है.
गांधी नगर का सतीश रजक जेल में है. विदित हो कि रेलवे ठेकेदार धीरेंद्र सिंह की उनके घर के सामने 28 जनवरी 2012 को गोली मारने मार कर हत्या कर दी गयी थी.