झरिया थाना के पूर्व दारोगा के खिलाफ वारंट

धनबादः रंगदारी व मारपीट के आरोपी झरिया थाना के पूर्व दारोगा सुनील कुमार सिंह के खिलाफ मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक प्रसाद की अदालत ने गैर जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया. शिकायतकर्ता झरिया राज ग्राउंड निवासी शिवजी यादव के वकील जावेद ने नौ सितंबर 13 को विष्णु सोनार नामक गवाह की हाजिरी अदालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2013 4:56 AM

धनबादः रंगदारी व मारपीट के आरोपी झरिया थाना के पूर्व दारोगा सुनील कुमार सिंह के खिलाफ मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक प्रसाद की अदालत ने गैर जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया. शिकायतकर्ता झरिया राज ग्राउंड निवासी शिवजी यादव के वकील जावेद ने नौ सितंबर 13 को विष्णु सोनार नामक गवाह की हाजिरी अदालत में दी थी.

पर बचाव पक्ष के वकील शाम 4.30 बजे तक अदालत में गवाही नहीं करा सके. उसके बाद अदालत ने आरोपी दारोगा का बंधपत्र रद्द कर दिया. एक अक्तूबर 2012 को आरोपी दारोगा शिकायतकर्ता के राज ग्राउंड स्थित कचड़ा गोदाम पहुंचे. उसे घर से बुला कर धमकी दी कि तुमने सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रखा है. पचास हजार रुपये दो अन्यथा जेल भेज देंगे. उसने भय से दारोगा को 25 हजार दे दिया था. घटना के बाद श्री यादव ने तीन नवंबर 12 को दारोगा के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सीपी केस संख्या 2514/12 दर्ज कराया था. दारोगा सुनील कुमार सिंह इन दिनों पुलिस लाइन में हैं.

पीड़िता लगा रही कोर्ट का चक्कर : एकमत होकर धोखा व षड्यंत्र कर दुष्कर्म करने के मामले में बरोरा पुलिस ने अब तक आरोपी प्रवीण कुमार (प्रबंधक, जोगीडीह कोलियरी), देवब्रत घोष व सबीर कुमार राय (कृष्णा अपार्टमेंट) के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है. पीड़िता कोर्ट का चक्कर लगा रही है. उसने प्रगति रिपोर्ट के लिए अदालत में आवेदन देने की बात कही है. पीड़िता ने बताया कि केस के आइओ आरोपियों से मिल गये हैं. मामला बरोरा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 25 जुलाई 13 को दर्ज किया था.

काम ठप : अधिवक्ता संघ के आह्वान पर मगंलवार को न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी की अदालत का काम काज ठप रहा. इस बाबत प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार सिंह के चेंबर में संघ के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई. तय हुआ कि संघ की बैठक बुलाकर अहम फैसला लिया जायेगा. मौके पर बार अध्यक्ष कंसारी मंडल, महासचिव देवीशरण सिन्हा, भागीरथ राय, अमित सिंह, केडी शर्मा, ब्रजकिशोर आदि थे.

Next Article

Exit mobile version