इंटक का अधिवेशन.रेड्डी ने पैसे लेकर बिकवाये उद्योग : ददई

धनबाद: धनबाद के न्यू टाउन हॉल में इंटक (ददई गुट) का तीन दिवसीय अधिवेशन सोमवार को पूंजीपतियों को उखाड़ फेंकने के आह्वान के साथ समाप्त हो गया. इस अवसर पर इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ददई दुबे ने इंटक राजेंद्र गुट के अध्यक्ष डॉ संजीवा रेड्डी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि रेड्डी ने पैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 8:52 AM
धनबाद: धनबाद के न्यू टाउन हॉल में इंटक (ददई गुट) का तीन दिवसीय अधिवेशन सोमवार को पूंजीपतियों को उखाड़ फेंकने के आह्वान के साथ समाप्त हो गया. इस अवसर पर इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ददई दुबे ने इंटक राजेंद्र गुट के अध्यक्ष डॉ संजीवा रेड्डी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि रेड्डी ने पैसे लेकर कई उद्योग बिकवा दिये है. यही नहीं उन्होंने लखनऊ स्थित इंटक कार्यालय को वहां के इंटक नेता अशोक सिंह के साथ मिलकर 20 करोड़ रुपये में बेच दिया. कहा कि आज मजदूरों पर हमले हो रहे हैं. सरकार निजीकरण की साजिश रच रही है. उन्होंने शोषण के खिलाफ आउटसोर्सिंग का विरोध करने की बात कही. वहीं 28 राज्यों से आए प्रतिनिधियों का आभार जताया. कहा कि इस अधिवेशन में एक भी बाहरी आदमी शामिल नहीं है. जबकि दिल्ली के सम्मेलन में बाहरी लोगों का बोलबाला रहा है.
पदाधिकारियों की घोषणा: अधिवेशन के समापन सत्र के पूर्व चुनाव अधिकारी पीएस पांडेय ने पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की. इंटक के राष्ट्रीय कमेटी के सात उपाध्यक्ष बनाये गये. जिसमें राज्य सभा सदस्य प्रदीप बलमुचू, धीरज साहु समेत रोशन ठाकुर, कालीचरण यादव, सुरेंद्र कुमार पांडेय, एस विजया लक्ष्मी और अनिल शर्मा शामिल हैं. अरविंदर कौर महिला इंटक की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यू निथन उपाध्यक्ष, प्रमीला मरांडी झारखंड महिला इंटक की अध्यक्ष, ऋषिकेश मिश्रा झारखंड यूथ इंटक के अध्यक्ष, ज्योति प्रकाश द्विवेदी महामंत्री, राजकुमार मोदक झारखंड विस्थापित इंटक के अध्यक्ष, अयूब अंसारी महामंत्री और राजेश सिंह कोषाध्यक्ष बनाये गये.
मजदूरों के बीच बैलेट से चुनाव करा लें रेड्डी
अधिवेशन के समापन पर पत्रकारों के एक सवाल के जबाव में श्री दुबे ने कहा डॉ रेड्डी मजदूरों के बीच बैलेट से चुनाव करवा लें. फैसला हो जाएगा कि असली इंटक कौन है.

Next Article

Exit mobile version