सुरक्षा मानकों की अवहेलना से आउटसोर्सिंग में बढ़ रहे हादसे

धनबाद : कोयला उद्योग में जैसे-तैसे कोयला उत्पादन कर टारगेट पूरा करने के लिए आउटसोर्सिंग का प्रचलन बढ़ा है. इससे खनन के नियमों और सुरक्षा मानकों की अवहेलना भी बढ़ी है. परिणामस्वरूप खान हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों में पिछले दो वर्षाें में करीब 10 बड़ी घटनाएं घट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 8:54 AM
धनबाद : कोयला उद्योग में जैसे-तैसे कोयला उत्पादन कर टारगेट पूरा करने के लिए आउटसोर्सिंग का प्रचलन बढ़ा है. इससे खनन के नियमों और सुरक्षा मानकों की अवहेलना भी बढ़ी है. परिणामस्वरूप खान हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों में पिछले दो वर्षाें में करीब 10 बड़ी घटनाएं घट चुकी हैं.

इनमें दस से अधिक मजदूरों की मौत हो चुकी है. आउटसोर्सिंग कंपनियां अधिक मुनाफा कमाने के लिए अप्रशिक्षित लोगों से भी काम करा रही हैं. क्योंकि विशेषज्ञ व प्रशिक्षित लोगों की तुलना में उन्हें कम मेहनताना देना पड़ता है. ऐसे में हादसे की आशंका बढ़ जाती है. कमोवेश सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों का यही हाल है. खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) की ताजा सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीएल समेत कोल इंडिया की अन्य अनुषांगिक कंपनियों में कार्यरत आउटसोर्सिंग में होनी वाली दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण नेतृत्व व सुपरविजन की कमी तथा ट्रेंड कर्मचारियों का नहीं होना है.

क्या है डीजीएमएस की सर्वे रिपोर्ट में : खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के मध्य जोन (धनबाद) की ओर से खनन क्षेत्र में वर्ष 2012-15 तक के बीच घटी बड़ी दुर्घटनाओं का सर्वे कराया गया है. इसकी रिपोर्ट में आउटसोर्सिंग कंपनियों में घटी बड़ी दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण नेतृत्व व सुपरविजन में कमी और ट्रेंड व कुशल कर्मचारी का न होना बताया गया है.
माइनिंग का अर्थ सिर्फ मिट्टी काटना नहीं : संजीव राय : खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के उप महानिदेशक (मध्य जोन) संजीव राय ने बताया कि माइनिंग का अर्थ सिर्फ मिट्टी काटना व कोयला उत्पादन करना नहीं है. आज के परिवेश में वैसे लोग को भी आउसोर्सिंग का काम कर रहे है, जिन्हें माइनिंग का अनुभव नहीं है. माइनिंग का कार्य आसान नहीं होता. इसके लिए विशेषज्ञों के साथ ही कुशल मजदूरों का होना आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version