Dhanbad News: प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिए 65 लाभुकों ने किया आवेदन

Dhanbad News: लाभुक के मोबाइल पर आयेगा ओटीपी, इंट्री के बाद शुरू होगी ऑनलाइन प्रक्रिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 2:05 AM

Dhanbad News: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए जिले के 65 लाभुकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. वैसे लाभुक को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिनकी अपनी जमीन है और देश भर में कहीं भी पक्का मकान नहीं है. इसके अलावा लाभुक की सालाना आय तीन लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. फेज 2.0 में लाभुक को स्वयं ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. लाभुक के रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आयेगी. ओटीपी इंट्री के बाद ही ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी. फेज-2.0 में आवेदक के परिवार में पति-पत्नी एवं अविवाहित बच्चे शामिल होंगे. इधर, फेज वन में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 9123 आवास बनाने का लक्ष्य था. इसके लिए 205 करोड़ रुपये आवंटित किये गये. अब तक 7856 लाभुकों का पक्का का मकान बन चुका है. 1367 लाभुकों के घर का निर्माण कार्य चल रहा है. कुछ लाभुकों के बैंक लोन होल्ड किया गया तो कुछ का खाता फ्रीज किया गया है.

बोले नगर आयुक्त :

नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. अब तक जिले के 65 लाभुकों ने ऑन लाइन आवेदन किये हैं. फेज-2.0 में लाभुकों को ही ऑनलाइन आवेदन करना है. लाभुक के मोबाइल पर ओटीपी आयेगा. ओटीपी की इंट्री करने पर ही ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी. फेज-1 में 9123 आवास बनाने का लक्ष्य था. फेज-2.0 में अब तक लक्ष्य नहीं मिला है.

क्या-क्या लगेंगे दस्तावेज

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए

आवेदक का आधार, पैन एवं वोटर कार्ड की छायाप्रति

आवेदक के पिता, पति, पत्नी के आधार की छायाप्रति

आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों के आधार की छायाप्रति

जमीन का दस्तावेज खतियान, डीड, वंशावली, बंटवारानामा आदि

जमीन का अद्यतन लगान रसीद

अंचल कार्यालय से निर्गत आय प्रमाण पत्र

शपथ पत्र : पूरे भारत में आवेदक का कहीं पक्का का मकान नहीं है

आवेदक के बैंकपास बुक की छायाप्रति

जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति

पूरे परिवार का एक साथ फोटोI

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version