11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल सुधार गृह में दो गुटों में हिंसक झड़प

धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र के भूदा स्थित बाल सुधार गृह में शुक्रवार सुबह छह बजे बाल बंदियों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. दो घंटे तक बंदियों ने उत्पात मचाया. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडा व पथराव किया. छुड़ाने गये होमगार्ड जवानों के साथ भी बाल बंदियों ने मारपीट की. खबर पाकर […]

धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र के भूदा स्थित बाल सुधार गृह में शुक्रवार सुबह छह बजे बाल बंदियों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. दो घंटे तक बंदियों ने उत्पात मचाया.

दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडा व पथराव किया. छुड़ाने गये होमगार्ड जवानों के साथ भी बाल बंदियों ने मारपीट की. खबर पाकर धनसार थाना की पुलिस टीम पहुंची. पुलिस टीम के सामने भी बंदियों ने उत्पात मचाया. पुलिस से भी बदसलूकी की. होमगार्ड जवानों व पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद बाल बंदियों को सेल व वार्ड में बंद कर शांत किया. डीएसडब्ल्यूओ बंधु फर्नाडीस भी बाल सुधार गृह पहुंचे और उपाधीक्षक मुस्तफा अंसारी समेत अन्य जवानों से पूछताछ की.

अखबार पढ़ने को लेकर हुआ हंगामा : पुलिस के अनुसार बाल सुधार गृह में रोजाना अखबार आता है. शुक्रवार को सेल में बंद आठ बंदी अखबार पढ़ रहे थे. वार्ड के बंदियों ने उनसे अखबार मांगा. पढ़ रहे सेल के बंदियों ने कहा कि कुछ देर बाद पढ़ कर देंगे. इसी बात को लेकर सेल व वार्ड के बंदियों के बीच बकझक हो गयी. फिर सेल के चाईबासा निवासी एक बंदी की वार्ड के बंदियों ने पिटाई कर दी. देखते ही देखते सेल व वार्ड के बंदियों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. वार्ड में 26 बंदी होने से सेल के आठ बंदियों पर वे भारी पड़ गये. लाठी-डंडे व ईट से पथराव कर सेल के चार बंदियों को जख्मी कर दिया. फिर धनसार पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत किया. इधर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने अधिकारियों व जवानों को चौकन्न्ना रहने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें