दुकानदारों को नगर निगम का नोटिस

धनबाद: नगर निगम ने शुक्रवार को पार्क मार्केट के दुकानदारों को नोटिस भेजा है. एक सप्ताह के अंदर बकाया किराया देने का फरमान जारी किया है. समय अवधि पर किराया नहीं देने पर दुकान का आवंटन रद्द करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. डिप्टी सीइओ सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने बताया कि बोर्ड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 9:55 AM

धनबाद: नगर निगम ने शुक्रवार को पार्क मार्केट के दुकानदारों को नोटिस भेजा है. एक सप्ताह के अंदर बकाया किराया देने का फरमान जारी किया है. समय अवधि पर किराया नहीं देने पर दुकान का आवंटन रद्द करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

डिप्टी सीइओ सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने बताया कि बोर्ड की पिछली बैठक में पार्क मार्केट दुकान का किराया बढ़ाये जाने का प्रस्ताव पारित है. दो रुपये की जगह 15 रुपये वर्ग फीट की दर से किराया बढ़ाया गया है. बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाया गया, जिसे पारित कर दिया गया था. पार्क मार्केट हीरापुर में नगर निगम की लगभग 300 दुकानें हैं. दुकान का बकाया किराया के साथ केंद्रीय सेवा कर 12.36 प्रतिशत जोड़ कर लिया जायेगा.

चेंबर करेगा विरोध : नगर निगम के नोटिस के आलोक में पार्क मार्केट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शुक्रवार को आपात बैठक बुलायी. एक स्वर से सभी व्यवसायियों ने नगर निगम के निर्णय का विरोध किया. शनिवार को नगर आयुक्त से मिलने का निर्णय लिया गया. जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि निगम की मनमानी नहीं चलेगी. नगर आयुक्त से बढ़ा किराया वापस लेने की मांग की जायेगी. पार्षदों से भी आग्रह किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो व्यवसायी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, महासचिव अशोक भट्टाचार्या, बृजलाल अग्रवाल सहित काफी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version