केंदुआडीह पुलिस ने दो भाइयों को पकड़ा

धनबाद: केंदुआडीह पुलिस ने गंसाडीह निवासी दो सगे भाइयों रवि कुमार उर्फ गोलू रवानी और आनंद कुमार (पिता स्व. दिनेश प्रसाद) को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक पल्सर पर दोनों पकड़े गये. रवि के पास से लोडेड कट्टा और आनंद के पास से गोली मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:37 AM

धनबाद: केंदुआडीह पुलिस ने गंसाडीह निवासी दो सगे भाइयों रवि कुमार उर्फ गोलू रवानी और आनंद कुमार (पिता स्व. दिनेश प्रसाद) को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक पल्सर पर दोनों पकड़े गये. रवि के पास से लोडेड कट्टा और आनंद के पास से गोली मिली है. दोनों राजेश चौहान गैंग के सदस्य हैं. पुलिस इंस्पेक्टर सह थानेदार विजय रंजन के नेतृत्व में दोनों को पकड़ा गया. डीएसपी धीरेद्र नारायण बंका ने पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी.

डीएसपी ने बताया कि 10 अगस्त को जोगता में अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी के राणा चौधरी को रंगदारी के लिए गोली मारने के मामले में पुलिस रवि की तलाश कर रही थी. गोलीकांड में राजेश चौहान के साथ रवि भी था. रवि राजेश का दाहिना हाथ व शार्प शूटर है. सूरज गैंग के राजेश चौहान को पुलिस आर्म्स के साथ दबोच कर जेल भेज चुकी है.

डीएसपी ने बताया कि राणा गोली कांड में राजेश चौहान, मुकेश सिंह, मुकेश राय, विशाल शर्मा व शंकर करमाली जेल में है. पुलिस मामले रवि को भी रिमांड करेगी. पूरे मामले में नौ लोगों के नाम सामने आये थे. बकौल डीएसपी राजेश का बॉस सूरज सिंह और गोलू का राजेश है. सभी एक-दूसरे के लगातार संपर्क में रहे हैं. पुलिस को मामले में कई साक्ष्य मिले हैं. गोलू इंटर पास है जबकि उसका छोटा भाई आनंद आइटीआइ में पढ़ रहा है.

जार-जार रो रहा था अानंद

प्रेस कान्फ्रेंस में आनंद रो रहा था. हम कुछ नहीं किये हैं. हमको छोड़ दीजिए. हम तो आइटीआइ कर रहे हैं. जांच करवा लीजिए.

Next Article

Exit mobile version