सीएमएस डा. बीके सिंह ने कहा कि यह क्लिनिक वैसे मरीजों को लिए उपयोगी होगा, जो लोग पुराने दर्द से या खेलकूद में किसी आघात से पीड़ित हैं. अलग-अलग दर्द के लिए अलग-अलग कमरे में फिजियोथेरेपी मशीन उपलब्ध है. डा. सिंह ने बताया कि पक्षाघात, स्ट्रोक तथा हड्डी के जुड़ने के बाद होनेवाली विकृति के लिए यहां पहले से व्यवस्था है. पेन क्लिनिक का संचालन डॉक्टरों की एक टीम करेगी. फिजियोथेरेपिस्ट डा. धीवर मुखर्जी अपनी सेवा देंगे.
इस अवसर के पर एडीआरएम डीके सिन्हा, सीनियर डीएफएम, सीनियर डीसीएम, डीपीओ, सीनियर डीओएम सहित तमाम चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद थे.