मैथन से छोड़ा गया पानी, आज से जलापूर्ति
धनबाद. मैथन में पाइप लाइन की मरम्मत का काम शुक्रवार की देर शाम पूरा कर लिया गया है. विभागीय अधिकारियों की मानें तो वहां से भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पानी छोड़ा गया है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो शनिवार को दोपहर बाद से जलापूर्ति सामान्य हो जायेगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग […]
धनबाद. मैथन में पाइप लाइन की मरम्मत का काम शुक्रवार की देर शाम पूरा कर लिया गया है. विभागीय अधिकारियों की मानें तो वहां से भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पानी छोड़ा गया है.
सब कुछ ठीक ठाक रहा तो शनिवार को दोपहर बाद से जलापूर्ति सामान्य हो जायेगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शिवनाथ राम ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद पाइप लाइन की मरम्मत कर ली गयी है.
शाम सात बजे एक पाइप लाइन में पानी छोड़ा गया. गोविंदपुर तक पहली पाइप लाइन से पानी पहुंच जाने पर दूसरी पाइप लाइन से भी पानी भेजा जायेगा. इधर, सहायक अभियंता दया शंकर प्रसाद ने बताया कि रात दो बजे तक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी पहुंच जायेगा. उसके बाद उसे साफ करने के बाद शनिवार को देर सवेर जलापूर्ति शुरू हो जायेगी.