20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिया के बेस्ट ड्रामेबाज में दिखेंगे धनबाद के आयुष व रूपा

धनबाद: जी टीवी पर 12 दिसंबर से साढ़े नौ बजे प्रसारित होनेवाले रियलिटी शो इंडिया के बेस्ट ड्रामेबाज में कोयलांचल के आयुष राज और रूपा हेंब्रम भी दिखायी देंगे. आयुष राज माउंट लिटरा स्कूल में क्लास सेवन और रूपा यूकेजी के स्टूडेंट हैं. स्कूल के एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर प्रेम स्टीवन एलोेय ने बताया कि हमारे स्कूल […]

धनबाद: जी टीवी पर 12 दिसंबर से साढ़े नौ बजे प्रसारित होनेवाले रियलिटी शो इंडिया के बेस्ट ड्रामेबाज में कोयलांचल के आयुष राज और रूपा हेंब्रम भी दिखायी देंगे. आयुष राज माउंट लिटरा स्कूल में क्लास सेवन और रूपा यूकेजी के स्टूडेंट हैं. स्कूल के एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर प्रेम स्टीवन एलोेय ने बताया कि हमारे स्कूल से 28 बच्चों का एक्ट रिकार्ड कर इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज शो के लिए भेजा गया था, जिसमें 18 बच्चों को सेलेक्ट किया गया था.

18 बच्चों की टीम के साथ हम कोलकाता पहुंचे, वहां सिर्फ पांच बच्चों का सेलेक्शन हुआ. कोरियोग्राफर सह एकेडमिक को-कॉर्डिनेटर साविन एलोय के साथ पांच बच्चे मुंबई पहुंचे. अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में कोलकाता में ऑडिशन हुआ था, जिसमें ऑल ओवर इंडिया से 158 बच्चे शामिल हुए थे.

उसमें धनबाद के पांच बच्चे (माउंट लिटरा स्कूल) सेलेक्ट किये गये. 15 नवंबर को मुंबई में फाइनल राउंड हुआ था, जिसमें आयुष राज और रूपा हेंब्रम के एक्ट को खूब सराहा गया. आयुष ने मुखौटावाला और रूपा ने फेमस सिंगर योयो हनी सिंह की दादी का रोल प्ले किया था. मुंबई के फिल्म सिटी रिलायंस मीडिया वर्क्स स्टूडियो में शो की शूटिंग हुई. विवेक ओबराय, सोनाली बेंद्रे, साजिद खान शो के जज थे. ऋृत्विक एंकर थे.
खुश है स्कूल फैमिली : बच्चों की उपलब्धि पर स्कूल फैमिली काफी खुश है. स्कूल के प्राचार्य राकेश कुमार भगत ने बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. स्कूल के एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर प्रेम स्टीवेन एलोय एवं कोरियाग्राफर साविन भी बच्चों के शानदार प्रदर्शन से प्रसन्न दिखे.
मुखौटेवाले के एक्ट पर मिली प्रशंसा : आयुष ने बताया कि उसे मुखौटेवाले एक्ट पर खूब प्रशंसा मिली. मैंने ‘हर चेहरे के पीछे एक चेहरा है, किसी का खुशमिजाज तो किसी का गहरा है, जो चेहरे पर चेहरा न चढ़ा पाये उनके लिए हम मुखौटा लाये हैं…’ लाइन के साथ अपना एक्ट जजों के सामने प्ले किया. पहली बार फ्लाइट से अपने फ्रेंडस और टीचर्स के साथ मुंबई गया. शूटिंग में मुझे बहुत मजा आया. आयुष इंजीनियर बनना चाहता है. आयुष के पिता सुनील कुमार गुप्ता की स्टेशन में शाॅप है. आयुष आस्था कल्याणी टावर सहजानंद नगर में रहता है. तीन बहन भाई में सबसे छोटा है. मां रूबी देवी, बहन मुस्कान और पल्लवी आयुष की उपलब्धि पर काफी खुश हैं.
मैं तो धनबाद की राधा हूं
पांच साल की रूपा हेंब्रम के एक्ट का जादू सिर्फ जज ही नहीं, बल्कि ऑडियंस पर भी छाया रहा. रूपा ने फेमस सिंगर योयो हनी सिंह की दादी का रोल प्ले किया है. रूपा ने एक मंजे कलाकार की तरह जैसे ही अपना एक्ट शुरू किया सभी उस प्ले में खोते चले गये. ‘ये राधा तो अभी आयी है, मैं धनबाद की राधा हूं. क्या मीना कुमारी क्या वैजयंती माला, मेरा डांस देखने आता है घर तो घर पूरा धर्मशाला…’ इन पंक्तियों पर रूपा को खूब सराहना मिली. रूपा ने योयो हनी सिंह के गाने पर डांस भी किया. रूपा के पिता सुरेंद्र हेंब्रम कांट्रेक्टर हैं. रूपा बांसजोड़ी, भूली में मां गीता देवी और छोटी बहन के साथ रहती है. रूपा बड़ी होकर टीचर बनना चाहती है. कहती है मैंने अपने गांव के लोगों को अभी से पढ़ाना शुरू कर दिया है. गांव वाले गुड मॉर्निंग, वेलकम, सॉरी, प्लीज कहते हैं. मुंबई जाकर हमने शूटिंग की. टीम के साथ खूब एंजॉय किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें