हार्निया का ऑपरेशन किडनी हो गयी डैमेज
– चिकित्सकों ने इलाज का खर्चा उठाने का दिया आश्वासन धनबाद : शहर के एक नर्सिंग होम में हर्निया का आॅपरेशन के दौरान किडनी डैमेज हो गया. परिजनों ने इसकी शिकायत चिकित्सकों से की. इसके बाद दोनों पक्ष में समझौता हो गया. फिलहाल मरीज का इलाज मधुपुर में कराया जा रहा है. परिजनों के अनुसार […]
– चिकित्सकों ने इलाज का खर्चा उठाने का दिया आश्वासन
धनबाद : शहर के एक नर्सिंग होम में हर्निया का आॅपरेशन के दौरान किडनी डैमेज हो गया. परिजनों ने इसकी शिकायत चिकित्सकों से की. इसके बाद दोनों पक्ष में समझौता हो गया. फिलहाल मरीज का इलाज मधुपुर में कराया जा रहा है. परिजनों के अनुसार चिकित्सकों ने इलाज का खर्चा उठाने का आश्वासन दिया है. बताया जाता है कि मोहम्मद को हर्निया हुआ था. धनबाद में ऑपरेशन कराने अपने रिश्तेदार के साथ नया बाजार आया था.
28 नवंबर को किया गया था ऑपरेशन : 28 नवंबर को नर्सिंग होम में ऑपरेशन किया गया. इसके बाद मरीज को घर भेज दिया गया. जहां मरीज की तबीयत और खराब हो गयी. परिजन ने दूसरे चिकित्सक से सलाह ली, चिकित्सक ने बताया कि किडनी में चोट है. इस वजह से मरीज तकलीफ में हैं. इसके बाद ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक से परिजन मिले, जहां चिकित्सकों ने बताया की किडनी क्षतिग्रस्त नहीं हुई है. हालांकि चिकित्सक अपने स्तर से मरीज का इलाज करा रहे हैं.