धनबाद : राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत धनबाद के 24 लाख लोगों को 14 से 20 दिसंबर के बीच फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी. बड़े पैमाने पर दवा खिलाने के कारण इसे एमडीए (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन)भी कहा जाता है. इसके लिए दस हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी को लगाया गया है.
ये बातें एसीएमओ डाॅ चंद्रांबिका श्रीवास्तव ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में कहीं. बताया कि पहले दिन लगभग 21 सौ बूथों पर फाइलेरिया की दवा डीइसी व कृमि की एल्बेंडाजोल दवाएं खिलायी जायेगी. इसके बाद यह दवा घर-घर जाकर खिलायी जायेगी. स्कूलोें में जाकर भी बच्चों को भी दवा दी जायेगी.
गर्भवती को नहीं देनी है दवाएं : दो वर्ष से कम व 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले के साथ गर्भवती मातों को दवाएं नहीं खिलायी जायेंगी. धनबाद में कुल जनसंख्या 28 लाख 97 हजार 430 है.
इसके लगभग 85 प्रतिशत (24 लाख 42760) लोगों को दवाएं खिलायी जायेगी. वर्ष 2012 सर्वे के अनुसार धनबाद में फाइलेरिया का 1690 मरीज हैं. इस दौरान जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जीसी वर्मा, जिला फाइलेरिया पदाधिकारी डॉ सुधा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार, जिला टीकाकारण पदाधिकारी डॉ कन्हैया प्रसाद ने भी जानकारी दी.