63 माडाकर्मियों के बकाये का भुगतान
धनबाद : घोषित कार्यक्रम के अनुसार उच्च न्यायालय रांची में एक कैंप लगा कर 63 माडा कर्मियों को उनका बकाये का चेक प्रदान किया गया. कोर्ट के आदेश पर माडा प्रबंधन ने उक्त कर्मियों को रांची पहुंच कर संबंधित राशि का चेक प्राप्त करने का नोटिस भी दिया था. नोटिस के आलोक में सभी कर्मियों […]
धनबाद : घोषित कार्यक्रम के अनुसार उच्च न्यायालय रांची में एक कैंप लगा कर 63 माडा कर्मियों को उनका बकाये का चेक प्रदान किया गया. कोर्ट के आदेश पर माडा प्रबंधन ने उक्त कर्मियों को रांची पहुंच कर संबंधित राशि का चेक प्राप्त करने का नोटिस भी दिया था. नोटिस के आलोक में सभी कर्मियों को चेक उपलब्ध हो गया है. इस बात की पुष्टि एमडी अनिल पांडेय ने भी की है.
एमडी ने बताया कि 63 लोगों के बीच कुल 53 लाख रुपये वितरित किये गये हैं. इसमें सेवानिवृत्त कर्मी व कर्मियों का अनुकंपा आधारित बकाया शामिल है. इस राशि के भुगतान के साथ ही माडा के जिम्मे जो छोटे -छोटे बकायेदार थे उन सभी का समाधान कर दिया गया है.