profilePicture

युवती ने उचक्के को खदेड़ कर पकड़ा

धनबाद : युवती ने 22 दिन पहले पर्स छीन कर भागे युवक को शनिवार की शाम स्टेशन रोड में खदेड़ कर धर दबोचा. स्थानीय लोगों ने युवक की पिटाई कर धनबाद थाना की पुलिस को सौंप दिया. छिनतई के संबंध में सुरभि पांडेय की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़ा गया युवक सूरज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 5:35 AM
धनबाद : युवती ने 22 दिन पहले पर्स छीन कर भागे युवक को शनिवार की शाम स्टेशन रोड में खदेड़ कर धर दबोचा. स्थानीय लोगों ने युवक की पिटाई कर धनबाद थाना की पुलिस को सौंप दिया. छिनतई के संबंध में सुरभि पांडेय की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़ा गया युवक सूरज कुमार केशरी गांजा गली, कतरास का रहने वाला है.
धनबाद थानेदार अरविंद कुमार ने बताया कि बेकाबांध निवासी सुरभि 21 नवंबर को कोलकाता जा रही थी. स्टेशन रोड में झांसा देकर सूरज पर्स छीनकर भाग निकला. पर्स में सात हजार रुपये थे. सुरभि को कोलकाता जाना था, इस कारण उस दिन उसने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया था. शनिवार शाम वह अपनी सहेली के साथ स्टेशन रोड से गुजर रही थी कि उसकी नजर सूरज पर पड़ी. उसने उसे पहचान लिया. सूरज भागने लगा. सुरभि ने खदेड़ कर उसे धर दबोचा.
आसपास के लोग जुटे, तो माजरा समझा. लोगों ने सूरज की पिटाई भी की. सूचना पाकर धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सूरज को ले गयी.

Next Article

Exit mobile version