साफ करने का झांसा देकर ले भागे दो लाख के आभूषण
धनबाद : आभूषण साफ कर जेवरात उड़ाने वाले गिरोह ने शनिवार की दोपहर बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल की नर्स को निशाना बनाया. सात-आठ तोले सोने के आभूषण लेकर चलते बने. घटना के संबंध में सरायढेला थाना में शिकायत की गयी है. ठगी की शिकार नर्स एसके राजू और उनके पति केएम राजू हुए हैं. दंपती […]
धनबाद : आभूषण साफ कर जेवरात उड़ाने वाले गिरोह ने शनिवार की दोपहर बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल की नर्स को निशाना बनाया. सात-आठ तोले सोने के आभूषण लेकर चलते बने. घटना के संबंध में सरायढेला थाना में शिकायत की गयी है. ठगी की शिकार नर्स एसके राजू और उनके पति केएम राजू हुए हैं. दंपती अपने बच्चे के साथ घर में थे.
बीसीसीएल जगजीवन नगर चिल्ड्रेन पार्क के समीप क्वार्टर में एक बजे के बाद सिल्वर कलर की पल्सर मोटरसाइिकल से दो युवक आये. युवक ने बरतन, आभूषण, इलेक्ट्रिक के सामान साफ करने की बात कही. पाउडर दिखलाया. पहले युवक ने अपनी अंगूठी साफ कर दिखलायी. अगूंठी साफ कर धूप में सू्खने के लिए रख दिया. नर्स का पायल साफ कर चमका दिया. दूसरा आभूषण भी साफ करने देने का आग्रह किया. तीन अंगूठी साफ करने के लिए दंपती ने दी. एक युवक बाहर गया अौर फिर लौट आया.
अंगूठी को कुकर में रखकर चूल्हे पर गरम करने को कहा गया. पाउडर के धुआं से असहजता महसूस होने पर अंदर से पति बाहर निकल साफ करने वाले एक युवक से बात करने लगा.
पत्नी चूल्हा पर कुकर में आभूषण रखे पानी व पाउडर को गरम कर रही थी. दूसरा युवक चूल्हे तक गया और कहा कि पानी व पाउडर ज्यादा हो गया. और गहना है तो डाल दें. नर्स ने दो चेन लाकर डाल दिये. इसी बीच कुकर में युवक ने कोई लाल पाउडर डाला जिससे नर्स को चक्कर आने लगा. इसी बीच कुकर से तीनों अंगूठी व चेन लेकर युवक बाहर निकल गया. दंपती समझ नहीं पाये. कहा कि बगल के घर में भी कुकर में आभूषण साफ करने के लिए रखा है. लेकर आते हैं. दोनों पल्सर से निकला तो लौटा नहीं.
दोनों युवकों के नहीं लौटने पर दंपती ने किचेन में जााकर देखा कि चूल्हा बंद है. कुकर में आभूषण नहीं है. इसके बाद समझ में आ गया कि वे दोनों ठग थे. अगल-बगल खोज करने पर कुछ पता नहीं चला.
उल्लेखनीय है कि हीरापुर नार्थ लोको टैंक के समीप पूजा इनक्लेव नामक अपार्टमेंट में जेवर साफ करने वाले गिरोह ने शांतनु मित्रा की पत्नी व संबंधी को झांसा देकर मंगल सूत्र व अंगूठी समेत आभूषण ले भागे थे.