पांच को भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस

धनबाद : पतंजलि जिला कार्यालय न्यू मार्केट बैंक मोड़ में पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि योग समिति, किसान पंचायत व युवा भारत के जिला व प्रखंड पदाधिकारियों की बैठक हुई. पांच जनवरी को भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस पर पूरे जिले में मनाने का निर्णय लिया गया. निरसा काली मंदिर के प्रांगण से शोभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 5:59 AM

धनबाद : पतंजलि जिला कार्यालय न्यू मार्केट बैंक मोड़ में पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि योग समिति, किसान पंचायत व युवा भारत के जिला व प्रखंड पदाधिकारियों की बैठक हुई. पांच जनवरी को भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस पर पूरे जिले में मनाने का निर्णय लिया गया.

निरसा काली मंदिर के प्रांगण से शोभा यात्रा निकाली जायेगी. भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नयन कुमार कमल ने कहा कि संगठन को विस्तार देने के लिए सभी योग शिक्षक अपने अपने प्रखंडों के सभी क्षेत्रों में योग शिविर लगायें एवं स्थापना दिवस में सभी को आमंत्रित करें. युवा भारत संगठन व किसान पंचायत को पंचायत स्तर तक विस्तार देने में बल दें.

इस दौरान उपेंद्र कुमार, योगाचार्य जगदीश जी, सरोज कुमार, अवधेश कुमार, उमाशंकर सिंह, लक्ष्मीकांत पांडित, प्रीति सिन्हा, संध्या देवी, रूपा भट्टाचार्य, रंजू शर्मा, रामेश्वर प्रसाद, मंजीत सिंह, मनोज सिंह, अरविंद कुमार, सत्यनारायण सिंह, महावीर महतो, ज्योति कुमारी, रीना, रीता विश्वकर्मा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version