डाका-ठगी में हांफ रही सरायढेला पुलिस

धनबाद : दो दिन में दो बड़ी आपराधिक घटनाएं. वह भी थाना से महज कुछ कदमों की दूरी पर. डकैती व ठगी की दो बड़ी घटनाओं के बावजूद सरायढेला पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में हांफ रही है. सुराग के नाम पर पुलिस हवा में तीर चला रही है. अपराधी एेसे दे रहे हैं पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:00 AM

धनबाद : दो दिन में दो बड़ी आपराधिक घटनाएं. वह भी थाना से महज कुछ कदमों की दूरी पर. डकैती व ठगी की दो बड़ी घटनाओं के बावजूद सरायढेला पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में हांफ रही है. सुराग के नाम पर पुलिस हवा में तीर चला रही है.

अपराधी एेसे दे रहे हैं पुलिस को चुनौती : गुरुवार को आधी रात के बाद सरायढेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर में बीसीसीएल कर्मी रूपक मजूमदार के घर भीषण डाका पड़ा.
अपराधी दो लाख रुपये से ज्यादा का सामान ले कर चलते बने. घटनास्थल सरायढेला थाना से लगभग दो सौ मीटर दूर है. इसके ठीक एक दिन बाद जगजीवन नगर में ही अपराधी एसके राजू के घर से दिन-दहाड़े दो लाख रुपये के जेवरात ले कर चलते बने. हालांकि यह मामला ठगी का है. अपराधियों ने झांसा दे कर गृहस्वामी को अपना शिकार बनाया. लगातार दो दिनों तक हुई इन घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान लगा दिया है. जगह-जगह पुलिस का चलने वाला चेकिंग अभियान भी महज आइ वाश साबित हो रहा है

Next Article

Exit mobile version