एसबीआइ कुस्तौर शाखा के स्थानांतरण का विरोध

केंदुआ : जमस के केंद्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह (बच्चा गुट) की अध्यक्षता में रविवार की संध्या कुस्तौर दुर्गा मंदिर प्रांगण में एसबीआइ कुस्तौर शाखा के स्थान्तरण के विरोध में बैठक हुई. बैठक में कुस्तौर दस नंबर, तीन नंबर, बरारी कोक, शिमला बहाल, बीएनआर, बोर्रागढ़ क्षेत्र के अलावा स्थानीय खाताधारक भी मौजूद थे. बैठक को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:00 AM

केंदुआ : जमस के केंद्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह (बच्चा गुट) की अध्यक्षता में रविवार की संध्या कुस्तौर दुर्गा मंदिर प्रांगण में एसबीआइ कुस्तौर शाखा के स्थान्तरण के विरोध में बैठक हुई. बैठक में कुस्तौर दस नंबर, तीन नंबर, बरारी कोक, शिमला बहाल, बीएनआर, बोर्रागढ़ क्षेत्र के अलावा स्थानीय खाताधारक भी मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि एसबीअाइ की कुस्तौर शाखा में तेरह हजार खाताधारक है.

बैंक में आस-पास की कोलियरियो में कार्यरत कर्मियो के वेतन के अलावा पेंशनधारक, स्कूली बच्चों की छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशनधारी भी हैं, जिन्हें बैंक के बस्ताकोला स्थानांतरण होने से कठिनाइयों का सामना करना होगा. श्री सिंह ने कहा की बैंक का अस्तित्व बचाने के लिये सड़क से न्यायालय तक लड़ाई लड़ी जायेगी. बैठक में बैंक के स्थानांतरण को रोकने के लिये सर्वसम्मति से कुस्तौर बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया.

साथ ही सोमवार को बैंक के स्थानांतरण के विरोध में कुस्तौर एसबीआइ शाखा के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से जमसं (कुंती गुट) के वरीय नेता विजय सिंह, प्रशांत शर्मा, ओम प्रकाश नोनिया, बसंत यादव, मो.कलाम अंसारी, अवधेश सिंह,चंदन पांडेय, सुरेन्द्र सिंह, शशिभूषण राम, शत्रुघ्न राम, मणि मंडल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version