जीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

पाथरडीह : सेल के सेवानिवृत्त कर्मियों ने राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता 6 एंड 7 का पुनरीक्षित वेतनमान का बकाया एरियर राशि ब्याज सहित भुगतान करने की मांग को लेकर रविवार को सेल के चासनाला महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन किया. नेतृत्व रामजीत सिंह ने किया. कहा कि एनसीडब्ल्यूए 6/7 का पुनरीक्षित वेतनमान का एरियर एक जलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:02 AM

पाथरडीह : सेल के सेवानिवृत्त कर्मियों ने राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता 6 एंड 7 का पुनरीक्षित वेतनमान का बकाया एरियर राशि ब्याज सहित भुगतान करने की मांग को लेकर रविवार को सेल के चासनाला महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन किया. नेतृत्व रामजीत सिंह ने किया. कहा कि एनसीडब्ल्यूए 6/7 का पुनरीक्षित वेतनमान का एरियर एक जलाई 96 से 31 मार्च 05 तक का बकाया है. बाद में जीएम कार्यालय सभागार में प्रबंधन व सेवानिवृत्त कर्मियों के बीच वार्ता हुई.

प्रबंधन ने कहा कि एरियर का मामला कोलकाता हाइकोर्ट में लंबित है. फैसला आने के बाद ही भुगतान होगा. सेल के उच्च प्रबंधन से वार्ता कर हल निकाला जायेगा. इसके बाद सेवानिवृत्त कर्मियों ने 14 से 19 दिसंबर तक प्रस्तावित आंदोलन वापस ले लिया. वार्ता में जीएम एमएस प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक एआर दे, गुंजन आनंद जबकि कर्मियों की ओर से रामजीत सिंह, शिवकुमार पांडेय, अनंतो बाउरी, एलपी सिंह, रणधीर महतो, रामयश सिंह, कामेश्वर सिंह, एसएस विश्वकर्मा, रामदेव सिंह थे.

Next Article

Exit mobile version