नये साल में तेज होगी विकास की रफ्तार

धनबाद : नये साल में विकास योजना में गति आयेगी. विधायक फंड के 29 अप्रैल से पड़ी रकम भी जल्द रिलीज होने के आसार हैं. इसके अतिरिक्त सभी विधायकों की अनुशंसा पर 25 – 25 किलो मीटर सड़क बनाने के लिए टेंडर भी नया साल में ही होगा. धनबाद में वर्ष 2012-15 के विधायक फंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:04 AM

धनबाद : नये साल में विकास योजना में गति आयेगी. विधायक फंड के 29 अप्रैल से पड़ी रकम भी जल्द रिलीज होने के आसार हैं. इसके अतिरिक्त सभी विधायकों की अनुशंसा पर 25 – 25 किलो मीटर सड़क बनाने के लिए टेंडर भी नया साल में ही होगा.

धनबाद में वर्ष 2012-15 के विधायक फंड के कुल 12 करोड़ रुपये के डीसी विपत्र की राशि का ब्योरा नहीं दिये जाने के कारण इस वर्ष की राशि 18 करोड़ की निकासी पर महालेखाकार ने रोक लगा दी थी. इससे विधायक फंड से नौ माह बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं हो सका है.

क्या है स्थिति : 12 करोड़ की राशि में से लगभग सात करोड़ राशि का डीसी बिल मिल गया है. इसके लिए उप विकास आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को 10 दिनों के अंदर डीसी बिल जमा कर देने का निर्देश दिया है.
कहां-कहां का बिल बाकी : एनआरइपी, बीडीओ बलियापुर, बीडीओ निरसा, बीडीओ गाेविंदपुर, जिला परिषद, बीडीओ तोपचांची, बीडीओ टुंडी, सीओ टुंडी, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी-वन, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी-टू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य केंद्र निरसा, मेडिकल इंचार्ज बाघमारा.

Next Article

Exit mobile version