इंटर्न्स ने दी हड़ताल पर जाने की धमकी
धनबाद: पीएमसीएच के पारा मेडिकल छात्रों की हड़ताल पर जाने से चरमरायी स्वास्थ्य सेवा और खराब होने की आशंका उत्पन्न हो गयी है. तीन माह से स्टाइपेंड नहीं मिलने से नाराज इंटर्न्स ने फिर से हड़ताल पर जाने की धमकी अधीक्षक डा अरुण कुमार को दी है. इंटर्न्स का कहना है कि पीएमसीएच प्रबंधन कोई […]
धनबाद: पीएमसीएच के पारा मेडिकल छात्रों की हड़ताल पर जाने से चरमरायी स्वास्थ्य सेवा और खराब होने की आशंका उत्पन्न हो गयी है. तीन माह से स्टाइपेंड नहीं मिलने से नाराज इंटर्न्स ने फिर से हड़ताल पर जाने की धमकी अधीक्षक डा अरुण कुमार को दी है.
इंटर्न्स का कहना है कि पीएमसीएच प्रबंधन कोई सकारात्मक पहल नहीं कर रहा है. समय पर स्टाइपेंड नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को अधीक्षक को हड़ताल के संबंध में नोटिस दिया जायेगा.
इसके बाद हड़ताल की घोषणा की जा सकती है. ज्ञात को कि जुलाई में इंटर्न्स व जूनियर डॉक्टरों ने छह माह के बकाये स्टाइपेंड व वेतन की मांग को लेकर दो दिनों तक हड़ताल की थी. ट्रामा सेंटर के लिए आये पैसे से स्टाइपेंड व वेतन भुगतान करना पड़ा था. इस बाबत पीएमसीएच अधीक्षक डा अरुण कुमार ने बताया कि इंटर्न्स ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. मुख्यालय को भी इससे अवगत करा दिया गया है.