31 दिसंबर की शाम मचेगा धमाल

धनबाद : धनबाद क्लब में 31 दिसंबर की शाम रंगीन होगी. नववर्ष का स्वागत इस बार कुछ नये अंदाज में किया जायेगा. क्लब के सचिव डॉ प्रणय पूर्वे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि क्लब को लॉस वेगस सिटी केसिनो की थीम पर डेकोरेट किया जा रहा है. मशहूर टीवी एक्ट्रेस सयनतनी घोष, कोलकाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:02 AM

धनबाद : धनबाद क्लब में 31 दिसंबर की शाम रंगीन होगी. नववर्ष का स्वागत इस बार कुछ नये अंदाज में किया जायेगा. क्लब के सचिव डॉ प्रणय पूर्वे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि क्लब को लॉस वेगस सिटी केसिनो की थीम पर डेकोरेट किया जा रहा है. मशहूर टीवी एक्ट्रेस सयनतनी घोष, कोलकाता के ट्यूस्ट एन टनर्स डांस ट्रूप, मशहूर मैजिशियन राहुल राज, दिल्ली की महिला डीजे ग्रुप रीपन अपने-अपने कार्यक्रम पेश करेंगे. एंकर होंगी बॉलीवुड की अनुपमा सिंह. बातचीत के दौरान क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ ओपी अग्रवाल, नितेश शहबादी, अमरेश सिंह व राहुल गोयल उपस्थित थे.

19 को हास्य कवि सम्मेलन : 19 दिसंबर को धनबाद क्लब में हास्य कवि सम्मेलन होगा. प्रसिद्ध कवि पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे, डॉ सुरेश अवस्थी, डॉ दीपिका माही, डॉ सूर्य नारायण पांडे व दिलीप चंचल कविता पाठ करेंगे. क्लब के ऑयस्टर हॉल में शाम सात बजे कार्यक्रम शुरू होगा.

25 को क्रिसमस ब्लॉस्ट : 25 दिसंबर की शाम बच्चों के लिए क्रिसमस ब्लॉस्ट का कार्यक्रम रखा गया है. शाम साढ़े सात बजे कार्यक्रम शुरू होगा. डिस्को जॉकी गेम्स के अलावा ग्रांड मेजिक शो का कार्यक्रम होगा. बीसी सरकार व प्रियंका सरकार अपनी जादूई छड़ी से बच्चों का मनोरंजन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान शांता क्लॉज की इंट्री होगी और बच्चों के बीच गिफ्ट व चॉकलेट बांटे जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version