बीएसएनएल : तीन घंटे ठप रही मोबाइल सेवा

धनबाद : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की मोबाइल सेवा में सुधार के तमाम दावे गलत साबित हो रहे हैं. सोमवार को दिन में लगभग तीन घंटे तक यहां मोबाइल सेवा पूरी तरह ठप रही. न आउटगोइंग न ही इनकमिंग कॉल हो पा रहे थे. बीएसएनएल मोबाइल सेवा में सुधार के लिए नयी-नयी घोषणाएं जरूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:06 AM

धनबाद : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की मोबाइल सेवा में सुधार के तमाम दावे गलत साबित हो रहे हैं. सोमवार को दिन में लगभग तीन घंटे तक यहां मोबाइल सेवा पूरी तरह ठप रही. न आउटगोइंग न ही इनकमिंग कॉल हो पा रहे थे. बीएसएनएल मोबाइल सेवा में सुधार के लिए नयी-नयी घोषणाएं जरूर हो रही हैं. लेकिन सरजमीन पर स्थिति नहीं बदली है. एक बार में कॉल कनेक्ट ही नहीं हो पाता. इन दिनों कॉल कनेक्ट होने के बावजूद आवाज टूट कर आना या अस्पष्ट रहने की शिकायतें बढ़ गयी है.

आज सुबह आठ बजे से ले कर दोपहर 12 बजे तक धनबाद शहर में बीएसएनएल मोबाइल सेवा पूरी तरह ठप रही. कॉल करने पर केवल सर्चिंग या नो नेटवर्क का मैसेज आ कर कॉल ड्राॅप हो जा रहा था. दोपहर बाद इनकमिंग सेवा शुरू हुई. लेकिन कई बार में बातें हो पा रही थीं. बीएसएनएल अधिकारियों के अनुसार रांची व कोलकाता में आयी तकनीकी खराबी के कारण यहां मोबाइल सेवा डिस्टर्ब रहा.

Next Article

Exit mobile version