सहायक खान सर्वेक्षक का प्रशिक्षण लेने वाले 66 अभ्यर्थियों को मिला प्रमाण पत्र

आइआइटी-आइएसएम में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाइ 4.0) के तहत सहायक खान सर्वेक्षक का कोर्स पूरा करने वाले 66 उम्मीदवारों को बुधवार को प्रमाण पत्र दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 12:36 AM

धनबाद.

आइआइटी-आइएसएम में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाइ 4.0) के तहत सहायक खान सर्वेक्षक का कोर्स पूरा करने वाले 66 उम्मीदवारों को बुधवार को प्रमाण पत्र दिया गया. इसको लेकर गोल्डन जुबली लेक्चर हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उम्मीदवारों ने पीएमकेवीवाइ और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के तहत तीन माह का प्रशिक्षण पूरा किया है. यह आयोजन संस्थान के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग की ओर से किया गया था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के उपसचिव आशुतोष कुमार ऑनलाइन शामिल हुए. आइआइटी-आइएसएम के निदेशक प्रो.सुकुमार मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. प्रो आशुतोष कुमार ने कहा कि पीएमकेवीवाइ 4.0 के तहत देशभर में 23 लाख से अधिक उम्मीदवारों का नामांकन हुआ है. इसमें लगभग 7.5 लाख पहले ही प्रशिक्षित किए जा चुके हैं. उन्हाेंने बताया कि जिन 336 क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उनमें खनन क्षेत्र को सबसे चुनौतीपूर्ण माना जाता है. उन्होंने प्रमाण पत्र पाने वाले छात्रों से कहा कि आइआइटी में प्रवेश बहुत कठिन है और आइआइटी आइएसएम में प्रशिक्षण प्राप्त करने का यह अवसर आपके और अन्य लोगों के बीच अंतर पैदा करेगा. संबंधित क्षेत्र में अग्रणी के रूप में उभरने में मदद करेगा. मौके पर माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डीपी मिश्रा और पाठ्यक्रम समन्वयक सुनिक कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version