पेंशन अदालत में 88 मामलों का निबटारा
धनबाद : धनबाद रेल मंडल कार्यालय परिसर में मंगलवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि डीआरएम बीबी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. वर्ष 2015 में पेंशन अदालत के लिए कुल 100 आवेदन दिये गये, जिनमें 88 मामले पेंशन अदालत से संबंधित पाये गये. 11 मामले भुगतान के योग्य पाये गये, […]
धनबाद : धनबाद रेल मंडल कार्यालय परिसर में मंगलवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि डीआरएम बीबी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. वर्ष 2015 में पेंशन अदालत के लिए कुल 100 आवेदन दिये गये, जिनमें 88 मामले पेंशन अदालत से संबंधित पाये गये.
11 मामले भुगतान के योग्य पाये गये, जिनका भुगतान पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों के पक्ष में किया गया. तीन मामले पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन के संशोधन के थे, जिनका नियमानुसार संशोधन कर सूचित किया गया. अविवाहित पारिवारिक पेंशन से संबंधित एक मामले तथा अन्य 73 मामलों में कार्यवाही की गयी.
इसके बाद 26,9373 रुपये का चेक द्वारा 11 रिटायर कर्मचारियों व मृत कर्मचारियों के आश्रितों को दिया गया. आयोजन में सीनियर डीपीओ मनोज कुमार, सीनियर डीएफएम कुमार अनिमेश आदि का सराहनीय योगदान रहा.