धनबाद : रणधीर वर्मा चौक पर पिछले दो दिनों से बीसीसीएल के खिलाफ धरना पर बैठी सुनिता की लड़ाई में झारखंड श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष सह नगर कांग्रेस अध्यक्ष वैभव सिन्हा मदद करेंगे. मंगलवार को श्री सिन्हा धरनास्थल पर पहुंचे और सुनिता व उसके परिवार को हर संभव मदद कर इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में बीसीसीएल के सीएमडी से वार्ता करेंगे. वहां न्याय नहीं मिला तो कोर्ट का दरवाजा भी खट-खटायेंगे. श्री सिन्हा ने टीबी से पीड़ित सुनिता की छोटी बहन की मदद का भरोसा दिया. इसके बाद कविता व उसके परिवार ने धरना समाप्त कर दिया.