सुनीता की मदद को आगे आये कांग्रेस नेता

धनबाद : रणधीर वर्मा चौक पर पिछले दो दिनों से बीसीसीएल के खिलाफ धरना पर बैठी सुनिता की लड़ाई में झारखंड श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष सह नगर कांग्रेस अध्यक्ष वैभव सिन्हा मदद करेंगे. मंगलवार को श्री सिन्हा धरनास्थल पर पहुंचे और सुनिता व उसके परिवार को हर संभव मदद कर इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:29 AM

धनबाद : रणधीर वर्मा चौक पर पिछले दो दिनों से बीसीसीएल के खिलाफ धरना पर बैठी सुनिता की लड़ाई में झारखंड श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष सह नगर कांग्रेस अध्यक्ष वैभव सिन्हा मदद करेंगे. मंगलवार को श्री सिन्हा धरनास्थल पर पहुंचे और सुनिता व उसके परिवार को हर संभव मदद कर इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में बीसीसीएल के सीएमडी से वार्ता करेंगे. वहां न्याय नहीं मिला तो कोर्ट का दरवाजा भी खट-खटायेंगे. श्री सिन्हा ने टीबी से पीड़ित सुनिता की छोटी बहन की मदद का भरोसा दिया. इसके बाद कविता व उसके परिवार ने धरना समाप्त कर दिया.

क्या है मामला
बरवाअड्डा के गौरंगा बस्ती निवासी सुनिता कुमारी मुआवजा की मांग को लेकर अपने परिवार के साथ रणधीर वर्मा चौक पर दो दिनों से धरना पर बैठी थी. उसके पिता बीसीसीएलकर्मी वासुदेव रजक की मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में 20 दिसंबर 2003 में हो गयी थी. घटना के 12 वर्ष बाद भी बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से आश्रित को नियोजन या मुआवजा नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version