ठगी के अजीबोगरीब मामले से पुलिस उलझन में
धनबाद : धनबाद थानांतर्गत झाड़ूडीह निवासी और गोमो में कार्यरत आरपीएफ जवान सीताराम पाठक की पत्नी प्रिया पाठक ने मंगलवार को धनसार थानांतर्गत गांधी नगर सब्जी बागान निवासी शिवशंकर तिवारी के खिलाफ खुद को तांत्रिक बता साढ़े पांच लाख रुपये के जेवरात की ठगी करने की लिखित शिकायत की है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: […]
धनबाद : धनबाद थानांतर्गत झाड़ूडीह निवासी और गोमो में कार्यरत आरपीएफ जवान सीताराम पाठक की पत्नी प्रिया पाठक ने मंगलवार को धनसार थानांतर्गत गांधी नगर सब्जी बागान निवासी शिवशंकर तिवारी के खिलाफ खुद को तांत्रिक बता साढ़े पांच लाख रुपये के जेवरात की ठगी करने की लिखित शिकायत की है.
दूसरी ओर शिवशंकर तिवारी ने जो मामला बताया है उसने पुलिस के होश उड़ा दिये हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.
प्रिया ने बताया कि जनवरी में वह अपने मायके भागलपुर नवगछिया गयी थी. वहीं मौसेरी बहन के यहां शिवशंकर तिवारी से मुलाकात हुई. प्रिया ने शिवशंकर को बताया कि वह मां नहीं बन पा रही है.
शिवशंकर ने बताया कि वह भी धनबाद में रहता है. वह उसे इस पीड़ा से मुक्ति दिला सकता है. दोनों के बीच परिचय बना और घर आना-जाना शुरू हो गया. गत अप्रैल में शिवशंकर ने प्रिया से कहा की मई में मेरी शादी है आपके पास जो जेवरात है मुझे दीजिए. शादी में चढ़ाने के बाद लौटा दूंगा. दोनों के बिच एेसा विश्वास बन गया था कि पति को बिना बताये प्रिया ने सारे गहने तांत्रिक को दे दिया.
पति को इस बात तब पता चला जब सुरक्षा के लिहाज से जेवरात बैंक में रखने के लिए उन्होंने छठ के समय अलमारी का लॉकर खोला. देखा कि बहुत कम व नकली जेवरात लॉकर में पड़े हैं. पति ने प्रिया से जब पूछा तो मामले का खुलासा हुआ. तब से पाठक दंपती शिवशंकर तिवारी से गहने की मांग करने लगा.
जब नही मिला तब दोनों ने थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस मामले के सत्यापन के लिए शिवशंकर को थाना ले आयी तो शिवशंकर ने पुलिस को बताया कि मई में मेरी शादी थी.
मैं कोई तांत्रिक नही हूं. मैंने एक लाख दस हजार में प्रिया से गहने खरीदे थे. शादी से पूर्व मुझे शक हुआ. गहने नकली जैसे लग रहे थे. मैंने इसकी जांच करवायी तो सारे गहने नकली निकले. मैंने प्रिया को ये बात बतायी तो उसने कहा कि तुम्हारे पैसे लौटा दूंगी. उन्होंने दो बार मेरे बैंक खाता में पैसे डलवाए.
एक बार दिल्ली से 10 हजार और दूसरी बार बांका से 10 हजार आया. इसके बाद 20 हजार नगद भी दिया. उसने अपना खाता एसबीआइ बैंक मोड़ में बताया. वही प्रिया के पति का कहना था कि मेरी दोनों पत्नी के गहने थे. पहली पत्नी की 2010 में मौत हो गयी थी. प्रिया मेरी दूसरी पत्नी है. गहने की कीमत लगभग 5.5 लाख रुपये होगी. पुलिस दोनों पक्ष से पूछ-ताछ कर रही है.