जोड़ापोखर: नशे में धुत बीआइटी के सीनियर व जूनियर छात्र मंगलवार की रात आपस में भिड़ गये. वाकये में एक छात्र घायल हो गया. घटना जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह स्थित मोनार्क रेस्टोरेंट के पास लगभग 10 बजे घटी.
बीआइटी सिंदरी के कुछ सीनियर व जूनियर छात्र रात 9.30 बजे मोनार्क रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे. दोनों ने अलग-अलग खाना खाया, फिर बार में शराब पी. बताया जाता है कि खाने के दौरान छात्रों ने एक-दूसरे पर छींटाकशी की. खाकर रेस्टोरेंट से बाहर निकलते ही ये लोग आपस में भिड़ गये. दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसा चला. मारपीट में सुदामडीह रिवर साइड निवासी जूनियर छात्र विकास मिश्र घायल हो गया. उसके घायल होते ही सीनियर फरार हो गये.
नशे में थे छात्र : बीआइटी के छात्र नशे में धुत थे. घायल विकास मिश्र बोलने व चलने की स्थिति में नहीं था. घटना की जानकारी मिलते ही जोड़ापोखर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को थाना ले आयी. उसकी बाइक (यूपी 64आर-3521) भी पुलिस ने जब्त कर ली. बाद में छात्र द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नहीं किये जाने पर पुलिस ने उसके अभिभावक के साथ उसे जाने दिया.