जलमीनार निर्माण के लिए बरवाअड्डा में जमीन चिह्नित
बरवाअड्डा : निरसा-गोविंदपुर मेगा जलापूर्ति योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में मैथन डैम का पानी पहुंचाने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, गोविंदपुर जल मीनार निर्माण के लिए जगह की तलाश कर रहा है. विभाग के कनीय अभियंता लखी राम मांझी के नेतृत्व में बुधवार को क्षेत्र के बड़ाजमुआ, तिलैया, छाताटांड़-बिराजपुर, मुर्राडीह, काशी टांड़ आदि […]
बरवाअड्डा : निरसा-गोविंदपुर मेगा जलापूर्ति योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में मैथन डैम का पानी पहुंचाने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, गोविंदपुर जल मीनार निर्माण के लिए जगह की तलाश कर रहा है. विभाग के कनीय अभियंता लखी राम मांझी के नेतृत्व में बुधवार को क्षेत्र के बड़ाजमुआ, तिलैया, छाताटांड़-बिराजपुर, मुर्राडीह, काशी टांड़ आदि जगहों में जमीन चिह्नित की गयी एवं पाइप लाइन बिछाने के लिए ग्रामीणों से गांव-टोलों एवं पूरे इलाके की जानकारी ली गयी़
कनीय अभियंता ने बताया कि मैथन से ग्रामीण इलाकों में पेयजलापूर्ति हेतु योजना स्वीकृत है़ जल मीनार निर्माण के लिए सभी जगहों पर गैर आबाद खाते की जमीन चिन्हित कर ली गयी है़ इन स्थानों में चार लाख लीटर क्षमता वाले जल मीनार बनाये जायेंगे. प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही जल मीनार निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जायेगा़