पारा गिर कर नौ डिग्री कनकनी से ठिठुरे लोग

धनबाद : कोयलांचल में देर से ही सही ठंड ने दस्तक दे दी है. धुंध की हल्की चादर के बीच न्यूनतम तापमान लुढ़क गया. आसमान में बादलों का डेरा व तेज हवाओं के कारण बुधवार को पारा नौ डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहा. पारा गिरने से कनकनी शुरू हो गयी. ठंडी हवाओं और तापमान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 3:49 AM

धनबाद : कोयलांचल में देर से ही सही ठंड ने दस्तक दे दी है. धुंध की हल्की चादर के बीच न्यूनतम तापमान लुढ़क गया. आसमान में बादलों का डेरा व तेज हवाओं के कारण बुधवार को पारा नौ डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहा. पारा गिरने से कनकनी शुरू हो गयी. ठंडी हवाओं और तापमान में आयी गिरावट के चलते अब रात के साथ ही दिन में भी सरदी का असर तीखा हो गया है.

धनबाद शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड सहित विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर लोग अलाव जला रहे हैं. इधर, ठंड बढ़ने से मीट, मुरगा की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. इसी तरह से चाय व लिट्टी की दुकानों पर लोग पहुंच रहे हैं. हालांकि गरीबों को सरकार की ओर से उपलब्ध कराये जाने वाले कंबल अब तक प्रक्रिया में ही है. प्रशासन की ओर से अलाव की भी व्यवस्था नहीं है.

स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी : कनकनी बढ़ने से खासकर स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. सूर्योदय 6.30 के बाद ही हो रहा है. ऐसे से सुबह में बच्चों को तैयार करने में अभिभावकों को भी परेशानी हो रही है. प्राय: सभी स्कूलों का समय आठ से साढ़े आठ बजे का है. वहीं कई छोटे-मोटे स्कूलों ने समय में आधे घंटे का परिवर्तन किया है. बच्चे व अभिभावक भी ठंड की छुट्टियों के इंतजार में हैं. ताकि परेशानी से निजात मिल सके.

Next Article

Exit mobile version