14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड में पारित 11 योजनाएं शिथिल

धनबाद : नगर निगम बोर्ड की पिछली चार बैठकों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. कुछ योजनाओं पर तो काम चल रहा है, लेकिन 11 ऐसे मामले हैं जो फाइलों में ही रह गये हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने निगम के अधिकारियों को काम पूरा करने की डेड लाइन निर्धारित […]

धनबाद : नगर निगम बोर्ड की पिछली चार बैठकों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. कुछ योजनाओं पर तो काम चल रहा है, लेकिन 11 ऐसे मामले हैं जो फाइलों में ही रह गये हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने निगम के अधिकारियों को काम पूरा करने की डेड लाइन निर्धारित की है. मेयर ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम निगम के अधिकारियों का है. योजनाओं को पूरा करने की डेड लाइन जारी कर दी गयी है.

माडा बिल्डिंग में शिफ्टिंग के बाद काम में तेजी आयेगी.

शिथिल हैं निम्न मामले: 1. चिल्ड्रेन पार्क के अर्द्धनिर्मित दुकानों को पूर्ण कराना 2. निगम में फूड लाइसेंस बनाना 3. निगम के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाना 4. वेंडर शुल्क वसूली का टेंडर निकलाना 5. सिटी बसों को निजी व्यवस्था से परिचालन 6. अधिवक्ता पैनल के गठन का मामला 7.
100 बॉयोमैट्रिक मशीन खरीदने का टेंडर 8. जेसीबी मशीन के साथ दो अतिरिक्त ट्रैक्टर का मामला 9. 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत योजनाओं के स्वीकृति पर टेंडर न होना 10. एलइडी लाइट का कार्य पूरा नहीं होना 11. मोबाइल टावर ए‌वं निजी होर्डिंग के लिए टेंडर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें