घूस लेते सेंट्रल एक्साइज के दो अफसर पकड़े गये

धनबाद/मैथन : सीबीआइ (एसीबी) धनबाद की टीम ने बुधवार की देर शाम मैथन में सेंट्रल एक्साइज के दो अफसरों को 12 हजार रुपये घूस लेते दबोचा. गिरफ्त में आये अधिकारियों में सुपरिटेंडेट मुकेश कुमार व इंस्पेक्टर दिलीप कुमार हैं. कार्रवाई रानीसती हार्ड कोक फैक्टरी के संचालक मनीष तायल की शिकायत पर की गयी. घूसखोर अफसरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 3:53 AM

धनबाद/मैथन : सीबीआइ (एसीबी) धनबाद की टीम ने बुधवार की देर शाम मैथन में सेंट्रल एक्साइज के दो अफसरों को 12 हजार रुपये घूस लेते दबोचा. गिरफ्त में आये अधिकारियों में सुपरिटेंडेट मुकेश कुमार व इंस्पेक्टर दिलीप कुमार हैं. कार्रवाई रानीसती हार्ड कोक फैक्टरी के संचालक मनीष तायल की शिकायत पर की गयी.

घूसखोर अफसरों को गिरफ्तार कर धनबाद लाया गया है. इनसे सीबीआइ ऑफिस में पूछताछ चल रही है. गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जायेगा. सीबीआइ सूत्रों ने कहा, ‘हार्डकोक फैक्टरी संचालक की ओर से एसीबी में इन अधिकारियों के खिलाफ पिछले कई दिनों से लगातार शिकायत की जा रही थी.

सीबीआइ एसपी पीके माजी को शिकायत की गयी थी कि सेंट्रल एक्साइज के सुपरिटेंडेट मुकेश कुमार व इंस्पेक्टर दिलीप कुमार विभागीय कार्य के एवज में घूस मांगते हैं. घूस नहीं देने पर काम में टाल-मटोल किया जाता है.’शेष पेज 12 पर

जांच में सही पायी गयी शिकायत
सीबीआइ ने अपने स्तर से शिकायत की जांच करवायी, जो सही पायी गयी. इसके बाद एसपी के निर्देशन में इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों की पांच सदस्यीय टीम बनायी गयी.
टीम को मैथन एनएच टू के समीप विकास गेस्ट हाउस स्थित सेंट्रल एक्साइज के निरसा ऑफिस भेजा गया. वहां शिकायत करने वाले घूस के 12 हजार रुपये दे रहे थे, जिसे लेते हुए सुपरिटेंडेट मुकेश कुमार व इंस्पेक्टर दिलीप कुमार को रंगेहाथ दबोच लिया.
आठ माह से कर रहे थे दोहन
उत्पाद कर विभाग के अधीक्षक मुकेश कुमार की पदस्थापना लगभग आठ माह पूर्व मैथन में हुइ थी. वे मैथन आते ही फैक्टरी संचालकों का भयादोहन शुरू कर दिये थे. इसके खिलाफ लगभग छह माह पूर्व फैक्टरी संचालकों ने उत्पाद विभाग कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन भी किया था, लेकिन वे अपनी कार्यशैली से बाज नहीं आये.

Next Article

Exit mobile version