तकनीकी शिक्षा में सुधार जरूरी
धनबाद: देहरादून की प्रसिद्ध तकनीकी संस्थान शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने बुधवार को धनबाद क्लब में टेक्निकल एडुकेशन टूडे एंड टुमौरो विषय पर सेमिनार की. शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्योगपति एसके सिन्हा दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर शिक्षाविद् डॉ जेके सिन्हा ने कहा कि वर्तमान तकनीकी शिक्षा एडवांस हो गयी है. इसलिए ऐसे सेमिनार का […]
धनबाद: देहरादून की प्रसिद्ध तकनीकी संस्थान शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने बुधवार को धनबाद क्लब में टेक्निकल एडुकेशन टूडे एंड टुमौरो विषय पर सेमिनार की. शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्योगपति एसके सिन्हा दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर शिक्षाविद् डॉ जेके सिन्हा ने कहा कि वर्तमान तकनीकी शिक्षा एडवांस हो गयी है. इसलिए ऐसे सेमिनार का महत्व बढ़ गया है. एसके सिन्हा कहा कि तकनीकी शिक्षा के बार में भ्रम की स्थिति समाप्त करने के लिए पहली बार ऐसा सेमिनार आयोजित करने के लिए शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की प्रशंसा करता हूं.
कर्नल एनके नौटियाल ने बताया कि तकनीकी शिक्षा के लिए तीन चीजें महत्वपूर्ण है कम्युनिकेशन स्किल, इनोवेटिवनेस और टेक्निकल स्किल. इनकी उद्योग में काफी मांग है. मौके पर बलियापुर इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी के संस्थापक प्रो. एआर अंसारी ने बताया कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सर्वे में यह बात सामने आयी है कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में दो तिहाई लोग बेरोजगार हैं.
इसकी वजह यह है कि डिग्री पाने वालों में गुणवत्ता की घोर कमी है. उन्होंने शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को सलाह दी कि वह यहां के बच्चों को ऐसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे कि डिग्री लेकर छात्रों को धक्का खाने की नौबत न आये. सुधीर चोपड़ा ने छात्रों के साथ अपने अनुभव का साझा किये तथा अमेरिका की तरह प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर जोर दिया. मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के दसवीं व बारहवीं के स्टूडेंट्स मौजूद थे.