अंडर ग्राउंड पावर सब स्टेशन बनेगा

धनबाद: दिल्ली और बड़े महानगरों के तर्ज पर धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग परिसर में राज्य का पहला अंडर ग्राउंड पावर सब स्टेशन इसी वित्तीय वर्ष में बनना शुरू होगा.... बिजली बोर्ड के कार्यपालक अभियंता मुकुल कुमार गोरावारा ने बताया कि वर्ष 2013 – 14 की यह महत्वाकांक्षी योजना है. इसके चालू होने से शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

धनबाद: दिल्ली और बड़े महानगरों के तर्ज पर धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग परिसर में राज्य का पहला अंडर ग्राउंड पावर सब स्टेशन इसी वित्तीय वर्ष में बनना शुरू होगा.

बिजली बोर्ड के कार्यपालक अभियंता मुकुल कुमार गोरावारा ने बताया कि वर्ष 2013 – 14 की यह महत्वाकांक्षी योजना है. इसके चालू होने से शहर के बाकी के सब स्टेशनों के लोड को कम किया जा सकता है.

लोड शेडिंग तो नहीं ही होगी. लोड बढ़ने पर बार – बार जो ट्रिपिंग की समस्या होती है या फ्यूज उड़ जाता है, वह भी नहीं होगा. शहर के बीचो बीच जमीन का अभाव था इसीलिए जमीन के नीचे इसे बनाने की योजना तैयार की गयी. इसके निर्माण पर एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसका डीपीआर बनाकर केंद्र को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है. वहां से हरी झंडी मिलते ही काम शुरू हो जायेगा.