इसके लिए जन जागरण अभियान चलाने की आवश्यकता है. कार्यक्रम को कृष्णलाल रूंगटा, दिगंत पथ के शैलेंद्र जी, बिदेंश्वरी प्रसाद, केबी सहाय, हरिश जोशी, प्रभात मिश्रा, महादेव कुंभकार, खिरोधर मंडल, मंजीत सिंह, मुकेश सिंह, विष्णु त्रिपाठी, पप्पू पंडित, कमलनयन, अनिल सिंह, सुनिल उरांव आदि ने संबोधित किया. संचालन लाल शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन प्रभाष अग्रवाल ने किया.
Advertisement
बीसीसीएल के कारण बढ़ रहा प्रदूषण : मेयर
धनबाद: पर्यावरण को लेकर बीसीसीएल को जो पहल करनी चाहिए थी, वह नहीं हो पा रही है. इस कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. जल, वायु, भूमि व ध्वनि प्रदूषण के कारण कोयलांचल में पर्यावरण का क्षरण हो रहा है. उक्त बातें मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने दामोदर बचाओ आंदोलन सहित अन्य संगठनों द्वारा आयोजित […]
धनबाद: पर्यावरण को लेकर बीसीसीएल को जो पहल करनी चाहिए थी, वह नहीं हो पा रही है. इस कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. जल, वायु, भूमि व ध्वनि प्रदूषण के कारण कोयलांचल में पर्यावरण का क्षरण हो रहा है. उक्त बातें मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने दामोदर बचाओ आंदोलन सहित अन्य संगठनों द्वारा आयोजित ‘जल स्रोत स्वच्छता अभियान’ के तहत ‘पर्यावरण पंचायत’ में कही. वह बतौर मुख्य अतिथि इंडस्ट्रीज एंड काॅमर्स एसोसिएशन हॉल में लोगों को संबोधित कर रहे थे.
कहा कि केंद्र सरकार की ओर से गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नमामी गंगे योजना चलायी गयी है. इस योजना के तहत दामोदर नदी को भी जोड़ा गया है. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत आंदोलन के प्रांतीय सह संयोजक अरुण राय ने ‘आओ हम सब चलें उतारें आरती…’ गीत गा कर किया. श्री राय ने कहा कि दामोदर को दूषित करने वाली कोल कंपनियां, कल कारखाने केवल अपना दूषित जल गिराना बंद कर दें, तो प्रकृति खुद बरसात के माध्यम से दामोदर को प्रदूषण मुक्त करा देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement