बिनोद बाबू की पुण्यतिथि आज

धनबाद. झारखंड आंदोलन के भीष्म पितामह पूर्व सांसद बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि शुक्रवार को है. पूरे जिले में पुण्यतिथि मनाने की तैयारी की गयी है. मुख्य कार्यक्रम बिनोद धाम बलियापुर में होगा. यहां सप्ताहव्यापी मेला भी लगेगा. बीबीएम कॉलेज में बिनोद तुम हो कहां नाटक का मंचन किया जायेगा. इसके निदेशक डॉ एसके बनर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:11 AM
धनबाद. झारखंड आंदोलन के भीष्म पितामह पूर्व सांसद बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि शुक्रवार को है. पूरे जिले में पुण्यतिथि मनाने की तैयारी की गयी है. मुख्य कार्यक्रम बिनोद धाम बलियापुर में होगा. यहां सप्ताहव्यापी मेला भी लगेगा. बीबीएम कॉलेज में बिनोद तुम हो कहां नाटक का मंचन किया जायेगा. इसके निदेशक डॉ एसके बनर्जी हैं.

बिनोद बाबू झारखंड आंदोलन के जननायक के अलावा महान शिक्षाप्रेमी व समाज सुधारक के रूप में जाने जाते हैं. कोयलांचल के अलावा पुरुलिया, जमशेदपुर, बोकारो में उनके द्वारा दर्जनों विद्यालय, महाविद्यालय की स्थापना की गयी है. टुंडी के आजसू विधायक राजकिशोर महतो इनके पुत्र हैं. मासस के जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू व पूर्व पार्षद मदन महतो ने बताया कि धनबाद स्टेशन स्थित बिनोद बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version