आठ महीने से नहीं हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक

धनबाद: नगर निगम बोर्ड की बैठक को लेकर जन प्रतिनिधि परेशान होने लगे हैं. डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने मेयर को पत्र लिख कर अविलंब बैठक बुलाने का आग्रह किया है. श्री सिंह ने कहा कि पिछले आठ माह से बोर्ड की बैठक नहीं हुई. इससे कार्य प्रभावित हो रहे हैं. जल कर में बढ़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 10:57 AM

धनबाद: नगर निगम बोर्ड की बैठक को लेकर जन प्रतिनिधि परेशान होने लगे हैं. डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने मेयर को पत्र लिख कर अविलंब बैठक बुलाने का आग्रह किया है. श्री सिंह ने कहा कि पिछले आठ माह से बोर्ड की बैठक नहीं हुई. इससे कार्य प्रभावित हो रहे हैं. जल कर में बढ़ा हुआ शुल्क को कम करने पर चर्चा होनी था. लेकिन आठ माह से मामला लंबित है.

शहर की नारकीय स्थिति से सब अवगत हैं. राजा तालाब के सौंदर्यीकरण का मामला भी लटका है. पिछली बोर्ड में पारित योजनाएं अब तक धरातल पर नहीं उतरी. 13 वें वित्त आयोग की आवंटित राशि भी पड़ी है. वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए आवंटित राशि का भी उपयोग नहीं हो रहा है. बैठक की तिथि जल्द तय करें ताकि कार्य सुचारू रुप से चल सके. इधर मेयर इंदु देवी ने कहा कि छठ के पहले ही प्रभारी नगर आयुक्त बीपीएल दास को बैठक बुलाने के लिए लिखा गया था.

इसी बीच नये नगर आयुक्त की पोस्टिंग हो गयी. नगर आयुक्त बाल मुकुंद झा एक सप्ताह की छुट्टी पर गये हैं. छुट्टी से लौटते ही बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version