विधायक वही, हालात भी वही
कतरास : झारखंड विधानसभा चुनाव हुए एक वर्ष हो गये. ढुलू महतो भारी मतों से विजयी हुए. उन्होंने जनता के वोट से अपने तमाम विपक्षियों कोे जबस्दत पटकनी दी. लेकिन एक साल में काम क्या हुआ, लोग कितना संतुष्ट हैं सत्ताधारी दल भाजपा के िवधायक से. यह जानने के लिए हमने बाघमारा क्षेत्र के अलग-अलग […]
कतरास : झारखंड विधानसभा चुनाव हुए एक वर्ष हो गये. ढुलू महतो भारी मतों से विजयी हुए. उन्होंने जनता के वोट से अपने तमाम विपक्षियों कोे जबस्दत पटकनी दी. लेकिन एक साल में काम क्या हुआ,
लोग कितना संतुष्ट हैं सत्ताधारी दल भाजपा के िवधायक से. यह जानने के लिए हमने बाघमारा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों के लोगों से बातचीत की. विधायक की उपलब्धि, समस्या के निदान के लिए विधायक के प्रयास पर लोगों ने खुल कर बात की. जानिये उनके विचार.