भगवान भरोसे हैं 200 से अधिक एटीएम
धनबाद : धनबाद में दो सौ से अधिक एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं. ये एटीएम बैंक द्वारा दी गयी एजेंसी चला रही है. एटीएम में क्रिमिनल कभी भी किसी समय घटना को अंजाम देकर सुरक्षित निकल सकते हैं. धनबाद जिले में 32बैंकों के 247 शाखाएं हैं. 32 बैंकों की जिले में लगभग 315 एटीएम […]
धनबाद : धनबाद में दो सौ से अधिक एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं. ये एटीएम बैंक द्वारा दी गयी एजेंसी चला रही है. एटीएम में क्रिमिनल कभी भी किसी समय घटना को अंजाम देकर सुरक्षित निकल सकते हैं. धनबाद जिले में 32बैंकों के 247 शाखाएं हैं. 32 बैंकों की जिले में लगभग 315 एटीएम हैं.
इसमें सर्वाधिक 147 एटीएम एसबीआइ की हैं. एसबीआइ की आधी से अधिक एटीएम संचालन की जिम्मेवारी एजेंसी को दी गयी है. एसबीआइ का कहना है कि बैंक द्वारा संचालित एटीएम में गार्ड रखे गये हैं. एजेंसी द्वारा संचालित एटीएम में कोई गार्ड नहीं रहता है. सूत्रों की मानें तो अन्य बैकों की भी अधिकांश एटीएम एजेंसी द्वारा चलायी जा रही है. बैंक की ओर से चलायी जा रही एटीएम में गार्ड रहता है.
अधिकांश बैंकों की ओर से अभी एटीएम संचालन की जिम्मेवारी अलग-अलग एजेंसी को दी हुई है. एजेंसी के जिम्मे ही रखरखाव की पूरी जिम्मेेवारी है. एजेंसी एटीएम में गार्ड नहीं रखती है. पुलिस की ओर से अगस्त माह में बैंक व एटीएम की सुरक्षा को लेकर बैठक बुलायी गयी थी. बैंक ने स्पष्ट कर दिया था कि एटीएम संचालित करने वाली एजेंसी ही सुरक्षा गार्ड रख सकती है. एजेंसी के स्थानीय अधिकारियों ने कहा था कि ऊपर से ही सुरक्षा गार्ड नहीं रखा जाता है.