बच्चों ने दिखाये विज्ञान के चमत्कार

धनबाद: धनबाद पब्लिक स्कूल (मुख्य शाखा)भूईंफोड़ में गुरुवार को प्रदर्शनी (क्लाइडोस्कोप-13) का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने विज्ञान, गणित एवं कंप्यूटर साइंस प्रदर्शनी लगायी. इसके अलावा स्कूल की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर वाणिज्य की प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जिसमें अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज एवं अर्थशास्त्र के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 10:17 AM

धनबाद: धनबाद पब्लिक स्कूल (मुख्य शाखा)भूईंफोड़ में गुरुवार को प्रदर्शनी (क्लाइडोस्कोप-13) का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने विज्ञान, गणित एवं कंप्यूटर साइंस प्रदर्शनी लगायी. इसके अलावा स्कूल की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर वाणिज्य की प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जिसमें अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज एवं अर्थशास्त्र के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शनी के जूनियर ग्रुप में छठी-आठवीं एवं सीनियर ग्रुप में नौवीं-बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स शामिल थे. उद्देश्य स्टूडेंट्स में वैज्ञानिक क्षमता का विकास करना, उनके वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना था. मौके पर मुख्य अतिथि आइएसएम के अप्लाइड फिजिक्स विभाग के प्रोफेसर डॉ पीएस गुप्ता ने बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को सराहा. वहीं प्राचार्या डीए चेतल ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है. मौके पर स्कूल अध्यक्ष बीके अग्रवाला, जगदीश मुंदड़ा, सीए अनिल कुमार अग्रवाल, शंभु नाथ अग्रवाल आदि मौजूद थे.

कौन थे निर्णायक : अप्लाइड फिजिक्स विभाग के प्रो डॉ वीके सिंह, प्रो डॉ एसके शर्मा, अप्लाइड कैमिस्ट्री विभाग के प्रो डॉ एस पाल, प्रो डॉ एचपी नायक, अप्लाइड गणित विभाग की प्रो डॉ वाणी मुखर्जी, प्रो डॉ बीएस कुशवाहा, सेवानिवृत्त प्रो (फिजिक्स) एआर चेतल एवं प्रो (वाणिज्य) एलके चौधरी.

विज्ञान के परिणाम : ग्रुप ए में कक्षा 8 वीं इ में फ्यूचरिस्टिक : सेल्फ सस्टेनिंग इको-फ्रैंडली हाउस, कक्षा 7 वीं इ में सिस्मोग्राफ एवं कक्षा 8 वीं डी में दी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को प्रथम पुरस्कार मिला. वहीं कक्षा 8 वीं सी में डेंगू : इट्स बर्थ, एफेक्ट एंड प्रीवेंशन, कक्षा 8 वीं इ में हाइड्रॉलिक रोबोट एवं कक्षा छठी एफ में सेरीकल्चर को द्वितीय पुरस्कार मिला. जबकि कक्षा छठी बी में फाइंडिंग दी कंपोजिशन ऑफ वाटर बाइ इलेक्ट्रोलाइसिस, कक्षा 8 वीं सी में ग्लोइंग एग एवं कक्षा 8 वीं इ में इलेक्ट्रॉनिक फिश कॉलर को तृतीय पुरस्कार मिला.ग्रुप बी में कक्षा 10 वीं एफ में टोटल सिक्यूरिटी सिस्टम एवं कक्षा 9 वीं डी में जेनेरेटिंग बायो-इलेक्ट्रिसिटी फ्रॉम गैलवेनोवॉलटेक सेल को प्रथम पुरस्कार मिला. वहीं 10 वीं बी में हाइड्रोलिक मशीन, बारहवीं (बालिका) में 25 इनक्रेडिबल मैजिक ट्रिक्स विद फिजिक्स एवं कक्षा 11 वीं (बालक) में रिमोटली ऑपरेटेड फायर एक्सटिंगर्स को द्वितीय पुरस्कार मिला. जबकि 11 वीं (बालक) में प्रीपेरेशन ऑफ सोप्स विद रोज पेटल्स, कक्षा 11 वीं इ के रूफ टॉप रेन वाटर हारवेस्टिंग विद वाटर कनजरवेशन मैथड एवं 12 वीं (बालक) में फ्यूचर टेक्नोलॉजी को तृतीय पुरस्कार मिला.

Next Article

Exit mobile version