निगम ने छह लोगों को दिया रिक्शा

धनबाद: रिक्शा चालक कल्याण योजना के तहत गुरुवार को नगर निगम की ओर से छह रिक्शा वितरित किया गया. मेयर इंदु देवी व डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने रिक्शा चालकों को रिक्शा दिये. मेयर ने कहा कि रिक्शा चालकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए यह योजना चलायी जा रही है. नगर निगम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 10:18 AM

धनबाद: रिक्शा चालक कल्याण योजना के तहत गुरुवार को नगर निगम की ओर से छह रिक्शा वितरित किया गया. मेयर इंदु देवी व डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने रिक्शा चालकों को रिक्शा दिये.

मेयर ने कहा कि रिक्शा चालकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए यह योजना चलायी जा रही है. नगर निगम की ओर से रिक्शा चालकों को चार लाख का बीमा, ड्रेस, आइ कार्ड व टूल्स कीट भी दिया जा रहा है. फिलवक्त छह रिक्शा दिया गया है. शेष 94 रिक्शा भी जल्द बांटा जायेगा. रिक्शा उन्हें दिया जा रहा है जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं और भाड़ा पर रिक्शा लेकर चलाते हैं. योजना के तहत लागत मूल्य 11,500 रुपये का दस प्रतिशत यानी 1150 रुपया लाभुक को देना है. प्रत्येक वार्ड के पार्षद की अनुशंसा पर दो-दो रिक्शा चालकों को रिक्शा दिया जायेगा. रिक्शा चालक कल्याण योजना के लिए कमेटी बनायी गयी है. मेयर इंदु देवी इसकी अध्यक्ष हैं. उनकी देखरेख में योजना का संचालन होगा. इस मौके पर पार्षद लक्ष्मी सावंड़िया, रणजीत कुमार, जेएनएनयुआरएम पदाधिकारी आरएल दास, शोभा किरण आदि उपस्थित थे.

घटिया क्वालिटी
रेट कोट के चक्कर में नगर निगम एक बार फिर फंस गया है. कम रेट कोट करनेवाली एजेंसी को रिक्शा का टेंडर तो मिला. लेकिन जो रिक्शा उपलब्ध कराया गया है, उसकी क्वालिटी खराब है. टायर पतला है. बॉडी भी काफी हल्की है. अन्य सामग्री भी काफी लो ग्रेड की है. बाजार में जो रिक्शा आ रहा है उसकी कीमत 13 हजार के आसपास है. जिसे टेंडर मिला है वह मात्र 11 हजार पांच सौ रुपया में ही रिक्शा उपलब्ध करा रहा है. जाहिर है क्वालिटी से समझौता होगा.

Next Article

Exit mobile version