मजदूर नेता बीटी रणदीवे की जयंती मनी

धनबाद : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय में मजदूर नेता बीटी रणदीवे की जयंती मनायी. मौके पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. जिला सचिव सुरेश गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार देश की संप्रभुता और सुरक्षा पर चोट कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 3:36 AM

धनबाद : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय में मजदूर नेता बीटी रणदीवे की जयंती मनायी. मौके पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. जिला सचिव सुरेश गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार देश की संप्रभुता और सुरक्षा पर चोट कर रही है.

कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. संगोष्ठी को रामा कृष्णा पासवान , सपन माजी, संतोष चौधरी, भारत भूषण, अशोक वर्मा , सत्यानारायण कुमार, विजेंद्र अकेला, दिनेश चौरसिया, सुरेश पासवान, संजय मांझी ने भी संबोधित किया.