डॉक्टरों की मांगें सरकार पूरी कर रही डॉक्टर भी अपनी जिम्मेदारी समझें
धनबाद : लंबे समय से लंबित चिकित्सकों की मांगें सरकार पूरी कर रही है. प्रोन्नित, बहाली, स्थायी नियुक्ति इस साल सभी हुए. अब चिकित्सकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. केवल हाजिरी बनाकर गायब रहने से काम नहीं चलेगा. हम आपलोगों को सहयोग कर रहे हैं, तो आपलोगों को भी सरकार को सहयोग करना होगा.प्रभात […]
धनबाद : लंबे समय से लंबित चिकित्सकों की मांगें सरकार पूरी कर रही है. प्रोन्नित, बहाली, स्थायी नियुक्ति इस साल सभी हुए. अब चिकित्सकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. केवल हाजिरी बनाकर गायब रहने से काम नहीं चलेगा. हम आपलोगों को सहयोग कर रहे हैं, तो आपलोगों को भी सरकार को सहयोग करना होगा.
डॉक्टरी सबसे मेहनत वाला पेशा है. बीए पास कर जहां कोई आइएएस अधिकारी बन जाता है, वहीं डॉक्टरी के लिए आधी उम्र गंवा देनी पड़ती है. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कही. वे कोयलानगर कम्युनिटी हॉल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के नेशनल प्रोग्राम अकादमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिस्ट के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड की आबादी तीन करोड़ 25 लाख है,
लेकिन आबादी के हिसाब से चिकित्सक नहीं हैं. चिकित्सकों की समस्या पूरी दुनिया में हैं. मंत्री ने कहा कि आइएमए का नेशनल प्रोग्राम झारखंड में होना गर्व की बात है. स्वागत भाषण डा एके सिंह ने दिया. इस दौरान 47 चिकित्सकों को फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया.