11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सो रहे थे प्रभारी थानेदार, एसपी के बॉडीगार्ड से नींद में बाेले ओडी अफसर-सुबह आना

धनबाद/धनसार : एसपी राकेश बंसल के औचक निरीक्षण में शुक्रवार की देर रात धनसार थाना के प्रभारी थानेदार बीबी सिंह सोये मिले. उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. ओडी अफसर केबी सिंह भी नींद में मिले. उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी है. एसपी ने शुक्रवार की रात 12 बजे से तड़के पांच बजे […]

धनबाद/धनसार : एसपी राकेश बंसल के औचक निरीक्षण में शुक्रवार की देर रात धनसार थाना के प्रभारी थानेदार बीबी सिंह सोये मिले. उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. ओडी अफसर केबी सिंह भी नींद में मिले. उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी है.

एसपी ने शुक्रवार की रात 12 बजे से तड़के पांच बजे तक जिले के थानेदारों को क्षेत्र में चेकिंग करने को कहा था. चेकिंग में खुद थानेदार को रहने को कहा गया था. एसपी खुद ढाई बजे धनसार थाना पहुंचे. अोडी अफसर को बुलावाया. ओडी अफसर एएसआइ कृष्ण बिहारी सिंह नींद में मिले,
वह एसपी के बॉडीगार्ड को भी नहीं पहचान सके और कहा कि सुबह आना. एसपी ने पूछा तो पता चला कि इंस्पेक्टर सह थानेदार संजय कुमार अवकाश पर हैं. थानेदार के प्रभार में दारोगा बीबी सिंह अपने कमरे में सो रहे हैं. एसपी ने दारोगा जी को बुलवाया तो वह आनन-फानन में वरदी पहनकर आये. एसपी ने कहा कि वरदी
खोलकर आओ.
थाना में बैठकर ही एसपी ने अपने हाथ से लिखकर दारोगा जी को निलंबन पत्र थमा दिया. ओडी अफसर को विभागीय कार्यवाही की चिट्ठी दे दी. एसपी के थाना जाने से पहले डीएसपी डीएन बंका व झरिया थानेदार मुन्ना गुप्ता भी चेकिंग में निकले थे. एसपी झरिया, जोड़ापोखर व पाथरडीह थाना तक जाकर पुलिस चेकिंग का
जायजा लिया.
रात की चेकिंग में परेशान करने वाले नपेंगे : एसपी ने कहा कि चेकिंग के दौरान रात को कागज जांच के नाम पर बाइक सवार को परेशान करने वाले पुलिसकर्मी नपेंगे. रात की चेकिंग में इंश्योरेंस व ड्राइविंग लाइसेंस मांगना ठीक नहीं है. अनजान चेहरे के बारे में पुलिस विस्तार पूर्वक छानबीन करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें