केंद्रीय विद्यालयों का समय बदला

धनबाद: लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए स्कूल प्रबंधनों ने बच्चों की कक्षा के समय में फेरबदल किया है. स्कूल प्रबंधनों का कहना है कि ठंड का बच्चों पर बुरा असर पड़ सकता है. इसके अलावा उनके पैरेंट्स को भी परेशानी हो रही है. इस कारण कक्षा का समय बढ़ा दिया गया है. बिनोद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2013 10:19 AM

धनबाद: लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए स्कूल प्रबंधनों ने बच्चों की कक्षा के समय में फेरबदल किया है. स्कूल प्रबंधनों का कहना है कि ठंड का बच्चों पर बुरा असर पड़ सकता है. इसके अलावा उनके पैरेंट्स को भी परेशानी हो रही है.

इस कारण कक्षा का समय बढ़ा दिया गया है. बिनोद नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय एक के प्राचार्य एससी मीणा ने बताया कि दो दिसंबर से स्कूल की कक्षाएं नये समय से संचालित होंगी.

कक्षाएं सुबह 7-30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:40 बजे संचालित होती हैं, जिसमें आधा घंटा बढ़ाते हुए अब कक्षाएं सुबह आठ बजे से दोपहर 2:10 बजे तक संचालित होंगी. शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए एक घंटा अतिरिक्त समय होगा. उन्हें 3:30 बजे तक स्कूल में रहना है. हालांकि ठंड के बावजूद कई स्कूलों ने समय में कोई परिवर्तन नहीं किया है. खामियाजा बच्चे और उनके पैरेंट्स को भुगतना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version